
आजकल हमारी ईमेल इनबॉक्स में हर दिन बहुत सारे मैसेज आते हैं जैसे कि सेल की जानकारी, फीडबैक भरने की रिक्वेस्ट, फर्जी जॉब ऑफर और वेबिनार के इनवाइट्स। ये मैसेज इतने ज्यादा हो जाते हैं कि हम परेशान हो जाते हैं। इसी वजह से लोग अक्सर “अनसब्सक्राइब” यानी ईमेल बंद करने वाला बटन दबा देते हैं। लेकिन साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसा करना कभी-कभी खतरनाक हो सकता है। The Wall Street Journal की एक रिपोर्ट बताती है कि हर 644 अनसब्सक्राइब लिंक में से एक लिंक आपको किसी खतरनाक वेबसाइट पर भेज सकता है। इस तरह के ऑनलाइन धोखाधड़ी अब बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और लोग बिना जाने ही इसका शिकार बन रहे हैं।
ये स्कैम बेहद चालाकी से किया जाता है। साइबर अपराधी ऐसे ईमेल भेजते हैं जो देखने में बिलकुल असली या प्रोफेशनल लगते हैं। इन ईमेल में एक “अनसब्सक्राइब” बटन होता है। जब आप उस बटन पर क्लिक करते हैं, तो आपको किसी फर्जी वेबसाइट पर भेज दिया जाता है। वहां पर आपकी हर ऑनलाइन हरकत पर नजर रखी जाती है। कभी-कभी उस वेबसाइट पर आपसे आपका पासवर्ड, ईमेल, या दूसरी निजी जानकारी मांगी जाती है। अगर आप वो जानकारी दे देते हैं, तो आपके साथ फ्रॉड हो सकता है और आपकी पर्सनल डिटेल्स चोरी हो सकती हैं।
अब सवाल ये है कि इस तरह के खतरे से कैसे बच सकते हैं? सबसे अच्छा और सुरक्षित तरीका ये है कि आप अपने ईमेल ऐप में मौजूद अनसब्सक्राइब ऑप्शन का ही इस्तेमाल करें। जैसे Gmail और Outlook में ऊपर की तरफ एक “Unsubscribe” बटन आता है। उसी से आप आसानी से बिना किसी लिंक पर क्लिक किए ईमेल बंद कर सकते हैं। अगर कोई ईमेल आपको थोड़ा भी अजीब या फर्जी लगे, तो उसे तुरंत स्पैम में मार्क कर दें। इससे वह ईमेल आपके इनबॉक्स से हट जाएगा और अगली बार ऐसे ईमेल आने की संभावना भी कम हो जाएगी। इससे आपकी सुरक्षा बनी रहती है और बाकी लोगों को भी इन ईमेल से बचने में मदद मिलती है।
आजकल कुछ ऐप्स और टूल्स हैं जो आपकी पहचान छुपाकर आपको सुरक्षित रखते हैं जैसे Apple का “Hide My Email” फीचर या Google Chrome और Firefox के प्राइवेसी टूल्स। ये आपकी असली ईमेल आईडी दूसरों को दिखने नहीं देते। साथ ही अपने ईमेल ऐप और सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर को हमेशा अप-टू-डेट रखें, ताकि नए स्कैम्स से आप बचे रहें।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language