comscore

Elon Musk का बड़ा ऐलान, Twitter अब नहीं रही कंपनी

Elon Musk ने अपनी सोशल मीडिया कंपनी Twitter को X Corp के साथ मर्ज कर दिया है, जिसके बाद Twitter Inc का वजूद खत्म हो गया है। Twitter Inc. अब कोई कंपनी नहीं रह गई है।

Published By: Harshit Harsh | Published: Apr 11, 2023, 09:09 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Twitter Inc. को एलन मस्क ने X Corp, के साथ मर्ज कर दिया है।
  • 4 अप्रैल को मस्क द्वारा कोर्ट में दायर दस्तावेज से यह जानकारी सामने आई है।
  • मस्क ने ट्विटर हैंडल से भी इस मर्जर को कंफर्म किया है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Elon Musk ने चुपके से Twitter को अपनी कंपनी X Corp के साथ मर्ज कर दिया है। मस्क द्वारा 4 अप्रैल को दायर किए गए कोर्ट फाइलिंग में यह बात सामने आई है। मस्क ने आज ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें इसके मर्जर की तरफ ईशारा किया गया है। मस्क ने X पोस्ट किया है, जिसका संबंध ट्विटर और X Corp के मर्जर से है। इस मर्जर के बाद Twitter Inc. अब कंपनी नहीं रह गई है।

एलन मस्क द्वारा कोर्ट में जमा किए गए दस्तावेज के मुताबिक, ट्विटर को एक्स कॉर्पोरेशन के साथ मर्ज कर दिया गया है, जिसकी पैरेंट कंपनी X Holding Corp. है। एलन मस्क ट्विटर के साथ-साथ X Holding Corp. के भी मालिक हैं। इस कंपनी को मस्क ने अप्रैल 2022 में रजिस्टर करवाया था।

क्या है मामला?

दरअसल, Twitter Inc. पर राइट विंग की लॉरा लूमर ने एक मुकदमा दायर किया है। लूमर ने ट्विटर के को-फाउंडर जैक डॉर्सी और कंपनी के खिलाफ अकाउंट बैन करने की वजह से मुकदमा दायर किया है। हालांकि, एलन मस्क द्वारा ट्विटर की बागडोर संभालने के बाद लूमर का अकाउंट वापस से एक्टिव हो गया है, जिसकी वजह से यह लॉसूट असफल हो जाएगा, लेकिन जह तक यह नहीं होता, ट्विटर को एक प्रतिवादी के तौर पर कोर्ट में कॉर्पोरेट डिटेल्स सबमिट करते रहना होगा।

ट्विटर के कॉर्पोरेट दस्तावेज को कोर्ट में दाखिल करते समय कंपनी ने बताया कि ट्विटर इंक को एक्स कॉर्प में मर्ज कर दिया गया है और अब ट्विटर इंक कोई कंपनी नहीं है। लूमर द्वारा दायर किए गए मुकदमे का प्रतिवादी अब ट्विटर इंक नहीं X Holdings Corp. रहेगा।

क्या है Everything App?

एलन मस्क अपने X ब्रांड का सुपर ऐप क्रिएट कर रहे हैं, जिसका नाम Everyting ऐप होगा। इस ऐप के जरिए माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter को एक्सेस किया जा सकेगा। एलन मस्क चीनी प्लेटफॉर्म WeChat के तर्ज पर अपना एवरिथिंग ऐप डेवलप कर रहे हैं। इस ऐप के जरिए सोशल नेटवर्किंग के साथ-साथ, मैसेजिंग, पेमेंट सिस्टम की भी सुविधा मिलती है।

Elon Musk का X ब्रांड भी मार्क जकरबर्ग के Meta ब्रांड की तरह एक अंब्रैला कंपनी होगी। जिस तरह Meta में Facebook, Instagram और WhatsApp शामिल हैं, उसी तरह एलन मस्क का X Corp एक अंब्रैला की तरह काम करेगा।