comscore

Dell Latitude और Precision सीरीज के नए लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Dell के नए डिवाइस की लिस्ट में Latitude Notebooks, Precision Mobile Workstations (MWS), OptiPlex All-In-One (AIO) Desktop और 34-inch Ultrasharp Curved WQHD Monitor शामिल है। जानें कीमत।

Published By: Manisha | Published: Apr 27, 2023, 02:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Dell ने कर्मशियल पोर्टफोलियो का किया विस्तार
  • लॉन्च किए नए लैपटॉप और डेस्कटॉप
  • लैपटॉप में शामिल हैं टू-इन-वन मॉडल भी
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Dell Technologies ने भारत में अपने कर्मशियल पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए कुछ नए डिवाइस लॉन्च किए हैं। इन डिवाइस की लिस्ट में Latitude Notebooks, Precision Mobile Workstations (MWS), OptiPlex All-In-One (AIO) Desktop और 34-inch Ultrasharp Curved WQHD Monitor शामिल है। लेटेस्ट लैपटॉप 13th Gen Intel Core प्रोसेसर से लैस हैं। साथ ही इनमें इम्प्रूव्ड Dell Optimizer भी फीचर दिया गया है। इस फीचर में इंटेलिजेंस ऑडियो, प्राइवेसी, कनेक्टिविटी और कॉलेब्रेशन शामिल है, जो कि यूजर के वर्किंग स्टाइल को अडैप्ट करके परफॉर्म करता है। news और पढें: Dell Pro 14 और Dell Pro 15 Essential भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

Dell Latitude and Precision series laptops: Price

कंपनी ने Dell Latitude 9440 की कीमत 1,94,900 रुपये है। वहीं, Dell Latitude 7440 Ultralight की कीमत 1,24,900 रुपये तय की गई है। Dell Latitude 7640 मॉडल की कीमत 1,15,000 रुपये है। Dell Latitude 7340 की कीमत 1,05,000 रुपये है। Dell Latitude 5440 की कीमत 87,000 रुपये, Dell Latitude 3540 की कीमत 60,000 रुपये, Dell Latitude 3340 की कीमत 65,000 रुपये और Dell Latitude 3440 की कीमत 59,000 रुपये है। वहीं, दूसरी ओर Dell Precision 7780 की कीमत 1,49,000 रुपये, Dell Precision 5680 की कीमत 1,45,000 रुपये और Dell Precision 3480 की कीमत 76,000 रुपये है। news और पढें: Dell Alienware 16 Aurora लैपटॉप 16 इंच डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Dell Latitude series laptops: Key features

Latitude 9440 कंपनी का 2-in-1 लैपटॉप है, जिसे उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है जो कि रिमोट एरिया में जाकर काम करते हैं। इसमें आपको 14 इंच का InfinityEdge QHD+ डिस्प्ले मिलेगा। इसमें थर्मल डिजाइन दिया गया है, जिसमें डुअल फैन सिस्टम मौजूद है। यह लैपटॉप को लंबे वर्किंग घंटों के दौरान गर्म होने से रोकता है। news और पढें: Dell 14 Plus, Dell 16 Plus और Dell 14 2-in-1 AI लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Latitude 7000 सीरीज में 3 मॉडल्स शामिल हैं, Latitude 7340, 7440 और 7640। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया के सबसे छोटे और हल्के नोटबुक्स लैपटॉप्स हैं। इनमें आपको 13.3 इंच और 14 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इनमं Wi-Fi 6E और 5G सपोर्ट मिलता है।

Dell Precision series laptops: Key features

Precision 5680 लैपटॉप Intel Core i9 (45W) प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 64GB DDR5 मैमोरी और Nvidia RTX 5000 Ada Generation laptop GPU दिया गया है। इसमें three-sided InfinityEdge डिस्प्ले, हैप्टिक ट्रैकपैड, क्वाड स्पीकर सेटअप, UHD+ PremierColor डिस्प्ले, FHD IR कैमरा आदि दिया गया है।

Precision 3480 पोर्टफोलियो का एंट्री-लेवल वर्कस्टेशन है और Precision 7780 सबसे ज्यादा पावरफुल वर्कस्टेशन है। Precision 3480 में 14 इंच डिस्प्ले दिया गया है, जबकि Precision 7780 17 इंच का डिवाइस है।

OptiPlex 7410 AIO Desktop specifications

OptiPlex 7410 AIO डेस्कटॉप को भी लॉन्च किया गया है। इसमें 24 इंच का डिस्प्ले मिलता है। यह Intel Core i9 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 64GB स्टोरेज RAM मिलती है। वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP IR कैमरा दिया गया है।