comscore

Dell Inspiron 14 सीरीज के दो शानदार लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

Dell Inspiron 14 सीरीज के तहत दो लैपटॉप्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। दोनों लैपटॉप लेटेस्ट फीचर से लैस हैं। इनकी कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 30, 2023, 10:15 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Dell Inspiron 14 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है।
  • इस लाइनअप के तहत Dell Inspiron 14 और Inspiron 14 2-in-1 लैपटॉप को उतारा गया है।
  • इन दोनों नए लैपटॉप की कीमत प्रीमियम सेगमेंट रखी गई है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Dell ने भारत में Inspiron लैपटॉप की नई लाइनअप को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में Inspiron 14 और Inspiron 14 2-in-1 लैपटॉप शामिल हैं। इन दोनों नए लैपटॉप में दमदार स्क्रीन से लेकर पावरफुल प्रोसेसर तक दिया गया है। इसके अलावा, लैपटॉप्स में पावरफुल बैटरी मिलती है। कंपनी का कहना है कि इन नए लैपटॉप में यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी के साथ शानदार परफॉर्मेंस मिलेगी। news और पढें: Dell Pro 14 और Dell Pro 15 Essential भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

Dell Inspiron 14

Dell Inspiron 14 लैपटॉप 13th Gen Intel Core और AMD Ryzen 7000 प्रोसेसर में उपलब्ध है। इसमें 14 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 16:10 है। कंपनी का दावा है कि इस लैपटॉप की बैटरी ExpressCharge फास्ट चार्जिंग से लैस है, जो एक घंटे में 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। news और पढें: Dell Alienware 16 Aurora लैपटॉप 16 इंच डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

इसमें कनेक्टिविटी के लिए हेडफोन जैक से लेकर चार थंडरबोल्ट पोर्ट तक दिए गए हैं। वहीं, यह लैपटॉप विंडोज 11 पर काम करता है। इस लैपटॉप की कीमत 64,990 रुपये से शुरू होती है। news और पढें: Dell 14 Plus, Dell 16 Plus और Dell 14 2-in-1 AI लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Dell Inspiron 14 2-in-1

Dell Inspiron 14 2-in-1 लैपटॉप के 13 जनरेशन इंटेल प्रोसेसर वेरिएंट की कीमत 79,990 रुपये है। वहीं, इसका AMD पावर्ड मॉडल 82,190 रुपये में बिक रहा है। अब स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो लैपटॉप में 14 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 250 निट्स है।

इसका इस्तेमाल टैबलेट की रूप में भी किया जा सकता है। इसके अलावा, लैपटॉप में 512GB इंटरनल स्टोरेज और 16GB RAM दी गई है। वहीं, यह लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कहां से खरीदें लैपटॉप

Dell Inspiron 14 सीरीज के लैपटॉप को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, रिटेल स्टोर के साथ-साथ ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीदा जा सकेगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Dell ने पिछले महीने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट में XPS डेस्कटॉप को लॉन्च किया था। यह डेस्कटॉप 13th Gen Intel कोर चिप से लैस है। इसमें 64GB रैम और 8TB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके साथ ही डेस्कटॉप में NVIDIA GeForce RTX ग्राफिक कार्ड मिलता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस लैपटॉप की कीमत की घोषणा नहीं की है।