comscore

ChatGPT Search अब फ्री में कर सकेंगे एक्सेस, Google की बढ़ी टेंशन

ChatGPT Search को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। यह सुविधा इससे पहले केवल Paid यूजर्स के लिए ही उपलब्ध थी। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Dec 17, 2024, 06:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

ChatGPT Search को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। यह OpenAI का ही एक सर्च इंजन है, जो कि सीधे तौर पर Google को टक्कर देगा। इस सर्च इंजन को कंपनी ने नवंबर महीन में रोलआउट किया था। हालांकि, उस वक्त इस फोन को सिर्फ Paid यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था। हालांकि, अब तकरीबन 1 महीने बाद कंपनी ने फाइनली इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है। अब आप फ्री में OpenAI के फ्री सर्च इंजन को एक्सेस कर सकेंगे। यहां जानें सभी डिटेल्स।

ChatGPT Search करने के लिए अब पैसे नहीं देने होंगे। अब इस सर्च इंजन को यूजर्स बिल्कुल फ्री एक्सेस कर सकेंगे। OpenAI ने फाइनली इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है। चटजीपीटी सर्च को आप चैटबॉट के इंटरफेस में ही एक्सेस कर सकेंगे।

कैसे ChatGPT Search करें एक्सेस? जानें यहां

1. सबसे पहले अपने फोन या फिर वेब पर ChatGPT ओपन करें।

2. अब आपको ChatGPT में एक नया ग्लोब आइकन देखने को मिलेगा।

3. इस आइकन पर क्लिक करके आप वेब सर्च को एक्टिवेट कर सकते हैं।

4. इसके बाद आप जो भी सवाल करेंगे, तो उसका आंसर वेब सर्च के जरिए आपको दिखाया जाएगा।

ध्यान देने वाली बात यह है कि जैसे ही आप चैटजीपीटी सर्च के जरिए किसी सवाल का जवाब प्राप्त करेंगे, तो जवाब के साथ उसके सोर्स की जानकारी बॉटम में दी जाएगी। इसके साथ ही कंपनी ने चैटजीपीटी के साथ Advanced Voice मोड भी शेयर किया है। इतना ही नहीं चैटजीपीट मोबाइल ऐप में नया Maps फीचर एड होगा। इसके साथ यूजर्स चैटजीपीटी सर्च के जरिए अपने आसपास के रेस्ट्रॉ व जगहों की जानकारी मैप के जरिए प्राप्त कर सकेंगे। कंपनी इस फीचर को अगले हफ्ते तक सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर देगी।