comscore

boAt Valour Ring 1: भारत में लॉन्च हुई नई Smart Ring, मिलेंगे भर-भर के फीचर्स

BoAt ने भारत में अपनी पहली स्मार्ट रिंग Valour Ring 1 लॉन्च की है। यह हल्की, बिना स्क्रीन वाली और स्टाइलिश रिंग 24/7 हेल्थ ट्रैकिंग करती है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 19, 2025, 01:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

boAt ने एक नया और अनोखा प्रोडक्ट लॉन्च किया है। कंपनी ने अपना पहला स्मार्ट रिंग boAt Valour Ring 1 पेश किया है, जो खासतौर पर उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जो बिना स्क्रीन वाले, हल्के और डिस्क्रीट हेल्थ ट्रैकिंग डिवाइस चाहते हैं। यह स्मार्ट रिंग हार्ट रेट वेरिएबिलिटी (HRV), SpO2, स्लीप एनालिसिस और बाकी जरूरी हेल्थ मैट्रिक्स को 24/7 ट्रैक करती है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी 15 दिन तक चलने वाली बैटरी लाइफ है, जो इसे बाकी वियरेबल्स से अलग बनाती है। boAt का यह कदम उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो स्मार्टवॉच की जगह पुराने टाइप की घड़ी पहनना पसंद करते हैं, लेकिन हेल्थ मॉनिटरिंग से समझौता नहीं करना चाहते। news और पढें: Boat Valour Ring 1 भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज पर चलेगी 15 दिन, जानें कीमत

कीमत कितनी है और यह भारत में कहां उपलब्ध है?

boAt Valour Ring 1 की भारत में कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। यह स्मार्ट रिंग Amazon, Flipkart और boAt की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगी। यह रिंग साइज 7 से 12 तक में आती है और फिलहाल सिर्फ Carbon Black मैट फिनिश में उपलब्ध है। कंपनी ग्राहकों को एक रिंग साइजिंग किट भी देती है, जिससे वे घर बैठे अपनी उंगली का सही साइज नाप सकते हैं। साइज कन्फर्म होने के बाद ही रिंग ऑर्डर की जा सकती है, जिससे गलत साइज की परेशानी नहीं होती। इसका हल्का टाइटेनियम बॉडी डिजाइन इसे स्टाइलिश और प्रीमियम लुक देता है।

कौन-कौन से हेल्थ और फिटनेस फीचर्स मिलते हैं?

हेल्थ और फिटनेस फीचर्स की बात करें तो Valour Ring 1 काफी एडवांस है। इसमें लगातार हार्ट रेट मॉनिटरिंग, HRV इनसाइट्स, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, स्किन टेम्परेचर, स्ट्रेस ट्रैकिंग और VO2 Max का अनुमान लगाने जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा यह स्टेप्स और डेली एक्टिविटी को भी ट्रैक करता है। स्लीप ट्रैकिंग में यह स्लीप स्टेज एनालिसिस और दिन में ली गई झपकियों को भी पहचान लेता है। सभी हेल्थ डेटा को boAt Crest ऐप में देखा जा सकता है, जिसमें नया और आसान यूजर इंटरफेस दिया गया है। स्पोर्ट्स पसंद करने वालों के लिए इसमें 40 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स मौजूद हैं, जैसे रनिंग, साइक्लिंग, वॉकिंग और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग।

डिजाइन के मामले में यह स्मार्ट रिंग कितनी खास है?

डिजाइन और बैटरी के मामले में भी यह स्मार्ट रिंग बेहतरीन है। इसका वजन करीब 6 ग्राम है और यह 5 ATM वाटर रेसिस्टेंस के साथ आती है, जिससे इसे स्विमिंग और शॉवर के दौरान भी पहनी जा सकती है। इसमें कोई डिस्प्ले नहीं है, जिससे यह पूरे दिन पहनने में आरामदायक रहती है। boAt का दावा है कि यह रिंग USB Type-C डॉक चार्जिंग के जरिए सिर्फ 90 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।