
ASUS Zenfone सीरीज बंद होने की खबर सामने आ रही थी, जिसे कंपनी ने गलत बताया है। पिछले दिनों ऐसी रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि आसुस इस फ्लैगशिप Zenfone सीरीज को बंद करने जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया था कि इस साल जून में लॉन्च हुआ ZenFone 10 इस सीरीज का आखिरी मॉडल था। हालांकि, कंपनी ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए स्टेटमेंट जारी किया है। आसुस ने अपने X पोस्ट में कहा है कि Zenfone बंद होने की खबरें पूरी तरह से गलत हैं। कंपनी लगातार Zenfone और ROG Phone सीरीज के डिवाइसेज बाजार में पेश करता रहेगा।
आसुस की इस कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप सीरीज में यूजर्स को अच्छी परफॉर्मेंस और कैमरा का कॉम्बिनेशन मिलता है। ताइवानी ब्रांड ने अपनी इस सीरीज में बदलते ट्रेंड के विपरीत 3.5mm ऑडियो जैक को नहीं हटाया। साथ ही, इसके डिस्प्ले में ROG Phone सीरीज वाली क्वालिटी हमेशा से देने की कोशिश की है।
We would like to address the rumors regarding our Zenfone product line:
ASUS Zenfone 10 will not be our last Zenfone product.
We will continue our two main phone product lines: ROG Phone and Zenfone.
ASUS has a strong commitment to our smartphone business and customers.
— ASUS (@ASUS) August 29, 2023
Technews Taiwan की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आसुस में इंटरनल रिस्ट्रक्चरिंग किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के तहत कंपनी अपने कुछ डेवलपमेंट्स को बंद करने जा रही है, जिसमें Zenfone सीरीज भी शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस डिवीजन में काम करने वाले कर्मचारियों को ROG Phone टीम और अन्य ब्रांच में ट्रांसफर किया जा रहा है। इस साल लॉन्च हहुए ZenFone 10 इस सीरीज का आखिरी फोन हो सकता है, क्योंकि अब इसकी टीम अलग-अलग डिपार्टमेंट में ट्रांसफर हो गई है।
Zenfone सीरीज से जुड़ी हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कुछ सप्ताह पहले कई कम्युनिटी मेंबर्स ने रिपोर्ट किया था कि Zenfone के फर्मवेयर को वेबसाइट से हटा लिया गया था। कम्युनिटी मोडरेटर्स ने Zenfone के पुराने फर्मवेयर को भी वेबसाइट से हटा लिया है। कंपनी यूजर्स को Zenfone सीरीज के लिए अब अप-टू-डेट फर्मवेयर और डाउनग्रेड पैकेज ऑफर नहीं करेगी।
इस साल लॉन्च हुए Zenfone 10 के फीचर्स की बात करें तो यह फोन 5.92 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसके डिस्प्ले का रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। यह फोन 1100 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। यह Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 फ्लैगशिप प्रोसेसर पर काम करता है।
फोन में 16GB RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। आसुस का यह फोन 4,300mAh की बैटरी और 30W वायर्ड फास्ट और 15W वायरलेस चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मेन और 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language