Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jun 11, 2024, 10:17 AM (IST)
Apple WWDC 2024 में कल कंपनी ने काफी कुछ लॉन्च किया है। iOS 18 से लेकर visionOS 2 तक, कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। इतना ही नहीं, एप्पल ने अपना साल के सबसे बड़े इवेंट में से एक WWDC 2024 में Apple Intelligence भी लॉन्च किया है। iOS 18 के साथ आपका आईफोन पूरी तरह से नया हो जाएगा। हालांकि, नए OS सभी आईफोन और आईपैड में नहीं मिलेंगे। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: भारत सरकार ने स्पष्ट साफ किया, स्मार्टफोन कंपनियों से नहीं मांगा जाएगा सोर्स कोड
एप्पल ने आईफोन के iOS 18 पेश किया है। इस नए अपडेट के साथ स्क्रीन कस्टमाइज, डार्क मोड आइकन, थीम आदि नए फीचर्स आ रहे हैं। और पढें: सरकार नए सख्त मोबाइल सुरक्षा नियम लाने की कर रहा है तैयारी, क्या स्मार्टफोन कंपनियों की बढ़ेगी टेंशन
बता दें कि आज से iOS 18 Developer Beta उपलब्ध है और पब्लिक बीटा जुलाई में जारी किया जाएगा। और पढें: Apple Watch Series 11 पहली बार भारत में हुई सस्ती, ऑफर्स सिर्फ 11 जनवरी तक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन सभी OS का अभी डेवलपर बीटा वर्जन उपलब्ध है। पब्लिक बीटा वर्जन जुलाई में लाया जाएगा। इसके बाद, सभी एप्पल यूजर्स इनका यूज कर पाएंगे।