03 Sep, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Apple की प्राइवेसी पर सवाल! जानें कितना सुरक्षित है आपका iPhone

विपक्षी नेताओं समेत कई iPhone यूजर्स को एप्पल द्वारा हैकिंग को लेकर वार्निंग मैसेज मिला है। इस वॉर्निंग मैसेज को लेकर केन्द्रीय मंत्री अश्विणी वैष्णव ने कहा है कि हमने इसके जांच के आदेश दिए हैं।

Published By: Harshit Harsh

Published: Oct 31, 2023, 05:48 PM IST

Apple
Image: Apple

Story Highlights

  • Apple डिवाइस हैकिंग को लेकर सियासत गरमाई हुई है।
  • इसे लेकर एप्पल ने सफाई जारी की है।
  • एप्पल यूजर्स को सरकार द्वारा जासूसी किए जाने का मैसेज मिला है।

Apple iPhone हैकिंग वाला मामला इन दिनों गरमाया हुआ है। विपक्ष के कुछ नेताओं ने अपने ट्विटर (X) हैंडल पर ई-मेल और SMS का स्क्रीनशॉट डालकर सरकार पर जासूसी कराने का आरोप लगाया है। हालांकि, इस मामले में केंद्रीय मंत्री अश्विणी वैष्णव ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा है हम कुछ सांसदों द्वारा सोशल मीडिया पर एप्पल से मिले नोटिफिकेशन को लेकर गंभीर हैं। सरकार इस मामले के तह तक जाएगी। हालांकि,एप्पल द्वारा यह एडवाइजरी 150 देशों में भेजा गया है। इसके लिए जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। वहीं, एप्पल ने भी विपक्षी नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों पर सफाई दी है।

विपक्षी नेताओं द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में लिखा है, ‘एप्पल का मानना है कि आपको सरकार द्वारा स्पॉन्सर्ड अटैकर्स निशाना बना रहे हैं, जो दूर बैठकर आपकीी एप्पल आईडी से जुड़े iPhone को हैक करने की कोशिश कर रहे हैं। आशंका है कि ये अटैकर्स आपको अकेले इसलिए टारगेट कर रहे हैं कि आप कौन हैं और क्या करते हैं? अगर आपकी डिवाइस हैक हो जाती है तो वो लोग आपका संवेदनशील डेटा, आपकी बातचीत और यहां तक कि आपका कैमरा और माइक्रोफोन भी दूर बैठकर एक्सेस कर सकेंगे। हालांकि, यह भी हो सकता है कि यह झूठा अलार्म हो, लेकिन इस चेतावनी को गंभीरता से लीजिए।’

एप्पल ने दी सफाई

Apple ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा है, ‘ऐसा हो सकता है कि कुछ एप्पल थ्रेट नोटिफिकेशन एक गलत अलार्म हो, या कुछ अटैक्स डिटेक्ट नहीं हुए हैं। हम इसकी जानकारी देने में असमर्थ हैं कि हमें किस वजह से यूजर्स को यह थ्रेट नोटिफिकेशन जारी करना पड़ा है, क्योंकि इससे सरकार द्वारा प्रायोजित अटैक्स को अनुकूलित करने में मदद मिल सकती है।’

क्या iPhone हो सकते हैं हैक?

Apple कहता है कि उनके डिवाइस हैक नहीं हो सकते हैं। इसके लिए डिवाइस में Apple सिक्योरिटी API लगा है, जो डिवाइस के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के जरिए यूजर के डेटा को सुरक्षित रखता है। इसके अलावा एप्पल के डिवाइसेज में टू-फैक्टर सर्टिफिकेशन फीचर मिलता है, जो उन लोगों को भी डिवाइस एक्सेस करने से रोकता है, जिनको पासवर्ड पता हो। वहीं, यूजर्स अपने iPhone, iPad आदि में पासकोड फीचर को इनेबल कर सकते हैं।

TRENDING NOW

एप्पल ने यूजर डेटा को प्रोटेक्ट करने के लिए फेसियल आईडी, लॉकडाउन मोड जैसे कई फीचर्स दिए हैं। यूजर्स इन फीचर्स का इस्तेमाल करके अपने डिवाइस को सिक्योर कर सकते हैं। यही नहीं, जब हैकर्स यूजर्स के एप्पल डिवाइस को अटैक करते हैं, तो उनके पास iMessage के जरिए एक सिक्योरिटी वार्निंग भी मिलती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language