Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 10, 2025, 07:06 PM (IST)
Apple Tap to Pay
Apple ने अपने बेहद सुविधाजनक Tap to Pay फीचर को अब हांगकांग में लॉन्च कर दिया है। इस फीचर के आने से वहां के बिजनेस मालिकों के लिए डिजिटल पेमेंट लेना पहले से कहीं आसान हो जाएगा। अब किसी दुकान, कैफे, सैलून, बुटीक या टैक्सी ड्राइवर को पेमेंट लेने के लिए अलग से कार्ड मशीन खरीदने की जरूरत नहीं होगी। सिर्फ एक iPhone और NFC टेक्नोलॉजी की मदद से कोई भी ग्राहक अपने कार्ड या मोबाइल को फोन के पास लाकर भुगतान कर सकेगा। Apple की इस नई सर्विस का मकसद छोटे और बड़े कारोबारियों को एक ऐसा समाधान देना है जो आसान, तेज और सुरक्षित हो।
अगर किसी व्यापारी के पास iPhone 11 या उससे नया मॉडल है और वह लेटेस्ट iOS वर्जन चला रहा है, तो वह तुरंत इस सर्विस का यूज शुरू कर सकता है। भुगतान लेने के लिए व्यापारी ग्राहक को बस अपना iPhone दिखाता है और ग्राहक अपने कॉन्टैक्टलेस कार्ड, iPhone, Apple Watch या किसी डिजिटल वॉलेट को फोन के पास लाकर टैप करता है। कुछ ही सेकंड में पेमेंट सुरक्षित रूप से प्रोसेस हो जाता है। Apple का कहना है कि यह पूरी प्रक्रिया बिना किसी अतिरिक्त डिवाइस, मशीन या केबल के संभव है। इससे खासतौर पर छोटे कारोबारियों जैसे हेयरड्रेसर, फूड ट्रक, टैक्सी ड्राइवर और मोबाइल स्टॉल को बड़ी सुविधा मिलेगी क्योंकि उनकी लागत भी कम होगी और पेमेंट लेना भी आसान।
Apple ने शुरुआत में Tap to Pay को हांगकांग में चार बड़े पेमेंट प्लेटफॉर्म के साथ लॉन्च किया है Adyen, Global Payments, KPay और SoPay इन प्लेटफॉर्म की मदद से अलग-अलग सेक्टर्स जैसे रिटेल, ब्यूटी, फूड एंड बेवरेज, प्रोफेशनल सर्विसेज और ट्रांसपोर्ट में काम करने वाले व्यापारी तुरंत पेमेंट लेना शुरू कर सकते हैं। यह फीचर Apple Pay, कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स और कई बाकी डिजिटल वॉलेट को सपोर्ट करता है। ग्राहक चाहे American Express, JCB, Mastercard, UnionPay या Visa कार्ड का इस्तेमाल करे सभी पेमेंट आसानी से स्वीकार किए जा सकेंगे। इससे स्थानीय ग्राहकों और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों दोनों को सुविधा मिलेगी।
कुल मिलाकर Apple का Tap to Pay फीचर डिजिटल ट्रांजैक्शन के अनुभव को बिल्कुल नए स्तर पर ले जाता है। यह न सिर्फ पेमेंट को तेज और सुरक्षित बनाता है, बल्कि व्यापारियों को बिना किसी भारी भरकम निवेश के आधुनिक पेमेंट समाधान भी देता है। Apple पहले ही कई देशों में इस सर्विस को लॉन्च कर चुका है और अब हांगकांग में इसका विस्तार वहां की डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम को और मजबूत करेगा। एक साधारण iPhone को पेमेंट टर्मिनल में बदल देने का यह कदम दिखाता है कि भविष्य में पेमेंट का तरीका और भी आसान और कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा। Apple के लिए यह फिर साबित करता है कि सुविधा सच में सिर्फ एक टैप की दूरी पर है।