Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jan 28, 2026, 02:35 PM (IST)
Apple Watch
Apple ने अपने स्मार्टवॉच यूजर्स की सेहत को ध्यान में रखते हुए Hypertension Notifications फीचर का दायरा और बढ़ा दिया है। यह फीचर सबसे पहले सितंबर 2025 में watchOS 26 अपडेट के साथ चुनिंदा देशों में रोलआउट किया गया था और फिर दिसंबर 2025 में इसे भारत में लॉन्च किया गया। अब Apple ने घोषणा की है कि यह हेल्थ फीचर ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, मलेशिया, कोलंबिया, इंडोनेशिया, तुर्की और साउथ कोरिया सहित सात नए देशों में भी उपलब्ध कराया जा रहा है। यह सुविधा फिलहाल Apple Watch Series 9 और उससे नए मॉडल्स, साथ ही Watch Ultra 2 और बाद के मॉडल्स पर काम करती है, बशर्ते उनमें watchOS 26 इंस्टॉल हो। और पढें: Apple Watch अब पहले ही दे देगी हाई BP का अलर्ट, आया हाइपरटेंशन नोटिफिकेशन फीचर
Apple के मुताबिक, हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) दुनिया भर में दिल का दौरा, स्ट्रोक और किडनी से जुड़ी बीमारियों की एक बड़ी और रोकी जा सकने वाली वजह है। अनुमान है कि करीब 1.4 अरब लोग इससे प्रभावित हैं, लेकिन बड़ी समस्या यह है कि बहुत से लोगों को समय पर इसकी जानकारी ही नहीं लग पाती। इसी कमी को दूर करने के लिए Apple ने Hypertension Notifications फीचर को डेवलप किया है। यह फीचर Apple Watch के ऑप्टिकल हार्ट सेंसर से मिलने वाले डेटा का इस्तेमाल करता है और यह समझने की कोशिश करता है कि यूजर की Blood Vessels दिल की धड़कनों पर कैसे प्रतिक्रिया दे रही हैं। और पढें: Apple के इस नए अपडेट में मिलेंगे भर-भर के फीचर्स, AI, ट्रांसलेशन से लेकर फिटनेस तक ये सब होगा खास
यह फीचर तुरंत कोई मेडिकल रिजल्ट नहीं देता, बल्कि Apple का एल्गोरिदम 30 दिनों से ज्यादा समय तक बैकग्राउंड में डेटा का विश्लेषण करता है। जब सिस्टम को लगातार हाई ब्लड प्रेशर के संकेत मिलते हैं, तब यूजर को एक नोटिफिकेशन भेजा जाता है। Apple का कहना है कि यह शुरुआती चेतावनी यूजर्स को समय रहते सतर्क कर सकती है, ताकि वे अपनी जीवनशैली में बदलाव कर सकें, जैसे कि खानपान सुधारना, तनाव कम करना और डॉक्टर से सलाह लेना। कंपनी ने साफ किया है कि यह फीचर किसी बीमारी का सीधा निदान नहीं करता, बल्कि केवल संभावित जोखिम के बारे में जानकारी देता है। और पढें: Apple Watch Series 9 से लेकर Ultra 3 तक में मिलेगा 'Hypertension' फीचर, हाई ब्लड प्रेशर होने पर करेगा अलर्ट
Apple ने यह भी बताया कि Hypertension Notifications फीचर को तैयार करने के लिए 1 लाख से ज्यादा पार्टिसिपेंट वाले एक बड़े क्लिनिकल स्टडी से मिले डेटा और एडवांस्ड मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। अगर किसी यूजर को हाई ब्लड प्रेशर से जुड़ा नोटिफिकेशन मिलता है, तो Apple सलाह देता है कि वह कम से कम सात दिनों तक थर्ड-पार्टी ब्लड प्रेशर मशीन से रीडिंग ले और उन आंकड़ों को अपने डॉक्टर के साथ शेयर करे। इस तरह Apple Watch न सिर्फ एक स्मार्ट गैजेट बनकर रह जाती है, बल्कि लोगों को अपनी सेहत के प्रति ज्यादा जागरूक बनाने में भी अहम भूमिका निभाती है।