comscore

Apple Airpods 4, AirPods Max हेडफोन और Airpods Pro 2 लॉन्च, जानें कीमत

Apple Airpods 4, AirPods Max और Airpods Pro हेडफोन से लॉन्च कर दिए गए हैं। इन तीनों ऑडियो डिवाइस को कई दमदार फीचर्स के साथ लाया गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Sep 09, 2024, 11:13 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple Airpods 4 और AirPods Max लंबे इंतजार के बाद लॉन्च कर दिए गए हैं। Apple Event 2024 में कंपनी ने कई प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं, जिसमें कंपनी के लेटेस्ट AirPods भी शामिल हैं। इन TWS को कई दमदार फीचर्स के साथ लाया गया है। इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया गया है। कंपनी ने इवेंट में iPhone 16 Series और Apple Watch 10 Series भी लॉन्च की है। इसके अलावा भी कई बड़ी घोषणाएं हुई हैं। Apple Airpods 4, AirPods Max और AirPods Pro 2 की कीमत नीचे जानें। news और पढें: 48MP कैमरा, A18 Pro चिप, 1TB स्टोरेज के साथ आए Apple iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max, जानें भारत में कितनी है कीमत

Apple Airpods 4 और AirPods Max Price

Apple Airpods 4 की कीमत 129 डॉलर (लगभग 10830 रुपये) से शुरू है। ANC फीचर वाले TWS की कीमत 179 डॉलर है। इसकी प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है। AirPods Max हेडफोन की कीमत 549 डॉलर (लगभग 46000 रुपये) है। इसकी सेल 20 सितंबर से शुरू हो जाएगी। news और पढें: Apple Watch Series 10 स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

AirPods 4 और हेडफोन के फीचर्स

इस बार लॉन्च हुए AirPods 4 सिरी के साथ बातचीत कर सकता है। पहली बार कंपनी ने अपने TWS में ANC फीचर पेश किया है। AirPods 4 अब वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। आप इन्हें अपने Apple Watch चार्जर या किसी अन्य Qi वायरलेस चार्जर से चार्ज कर सकते हैं। AirPods 4 में 30 घंटे की बैटरी लाइफ, केस पर टाइप-सी चार्जिंग और नॉन-प्रो AirPods में एक्टिव नॉइज कैंसलेशन की सुविधा दी गई है। AirPods 4 में AirPods Pro का ट्रांसपेरेंसी मोड भी दिया गया है।

AirPods Pro 2 में एक नया हियरिंग एड फीचर जोड़ा गया है, जिससे सुनने में अक्षम कोई भी व्यक्ति अपने आसपास की आवाज को बेहतर ढंग से सुनने के लिए इसका यूज कर सकेगा। इसमें कई हेल्थ फीचर्स मिल रहे हैं।

हेडफोन को बड़े अपडेट नहीं मिले हैं। इसे Midnight, Blue, Purple, Orange और Starlight कलर में लाया गया है। इसमें USB-C पोर्ट और iOS 18 के साथ इसे पर्सनलाइज्ड कर सकते हैं।