comscore

Android 14 लेकर आया मजबूत सिक्योरिटी फीचर, 2G कनेक्टिविटी पर सेफ रहेगा फोन

Google ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट के जरिए लेटेस्ट Android 14 अपडेट की जानकारी दी है। इस ब्लॉग पोस्ट के जरिए गूगल ने बताया है कि यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम सेलुलर कनेक्टिविटी सिक्योरिटी फीचर लेकर आया है, जिसके साथ यूजर्स को डिवाइस में 2G कनेक्टिविटी टॉगल ऑफ करने का ऑप्शन मिलेगा।

Published By: Manisha | Published: Aug 09, 2023, 07:22 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Android 14 लाया नए एडवांस सिक्योरिटी फीचर
  • 2G कमजोर कनेक्टिविटी पर फोन को रखेगा सुरक्षित
  • 2G को ऑफ करने का मिलेगा नया टॉगल
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google ने लेटेस्ट Android 14 के साथ नए सेलुलर कनेक्टिविटी फीचर्स पेश किए हैं। इनमें से एक फीचर्स 2G नेटवर्क पर काम करने वाले डिवाइस को मजबूत सिक्योरिटी प्रोवाइड करेगा। यह नया ओएस यूजर्स को अपने डिवाइस में 2जी कनेक्टिविटी ऑफ करने का ऑप्शन देगा। इसी के साथ एंड्रॉइड 14 पहला ऐसा मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम बन गया है, जो कि यूजर्स को सेलुलर कनेक्टिविटी सिक्योरिटी दे रहा है। बता दें, इससे पहले कंपनी ने Android 12 के साथ यही फीचर पेश किया था, लेकिन उस वक्त यह सुविधा केवल Pixel 6 फोन तक सीमित थी। हालांकि, अब इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। आइए जानते हैं इस संबंध में पूरी डिटेल। news और पढें: Oppo के इन स्मार्टफोन को मिलेगा Android 14

2G कनेक्टिविटी ऑफ करने के लिए मिलेगा नया टॉगल

Google ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट के जरिए लेटेस्ट Android 14 अपडेट की जानकारी दी है। इस ब्लॉग पोस्ट के जरिए गूगल ने बताया है कि यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम सेलुलर कनेक्टिविटी सिक्योरिटी फीचर लेकर आया है, जिसके साथ यूजर्स को डिवाइस में 2G कनेक्टिविटी टॉगल ऑफ करने का ऑप्शन मिलेगा। news और पढें: Samsung के इन फोन को मिलेगा Android 14 अपडेट, देखें लिस्ट

2G नेटवर्क की सिक्योरिटी होती है कमजोर

बता दें, 5G के जमाने में अभी भी सभी फोन में 2G कनेक्टिविटी मिलती है, ऐसे में जब भी आप 2जी वाले क्षेत्र में जाते हैं तो फोन अपने-आप 2जी नेटवर्क में शिफ्ट हो जाता है। जैसे ही आपका फोन 2जी से कनेक्ट होता है, वैसे ही इसकी सिक्योरिटी कमजोर पड़ जाती है। ऐसे में हैकर्स आसानी से आपके डिवाइस पर हमला बोल उसे हैक कर सकते हैं।

ऐसी स्थिति में आपके स्माफोन को सुरक्षित रखने के लिए एंड्रॉइड 14 अपडेट 2जी कनेक्टिविटी को ऑफ करने का टॉगल लेकर आया है। इस टॉगल को आप ऑफ करने के बाद अगर आपका फोन 2जी एरिया में पहुंचेगा, तो भी वह 2जी से कनेक्ट नहीं होगा।

बजट फोन और पुराने फोन में अब भी मिलती है 2G कनेक्टिविटी

भारत में अब 5G का दौर है, वहीं 4G को स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी मानी जाती है। जहां ज्यादातर लोग अभी 5जी और 4जी का इस्तेमाल कर रहे है, वैसे ही कुछ लोग बजट और पुराने फोन पर अब भी 2G नेटवर्क पर चला रहे हैं। इस नेटवर्क को साल 1991 में पेश किया गया था, अब 2023 के समय में यह बिल्कुल सेफ और सिक्योर नहीं रह गया है। 2जी कनेक्टिविटी पर चलने वाले डिवाइस को हैकर्स द्वारा आसानी से हैक किया जा सकता है।