
आपके स्मार्टफोन में जल्द Android 14 का अपडेट आने वाला है। गूगल ने इसके बीटा वर्जन के आखिरी अपडेट को रोल आउट किया है। इस अपडेट में गूगल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम के सभी बग्स फिक्स किए जाएंगे। इस साल फरवरी में गूगल ने Android 14 का पहला डेवलपर्स प्रिव्यू वर्जन रोल आउट किया था। इसके बाद से इस ऑपरेटिंग सिस्टम के कई बीटा अपडेट्स आए हैं, जिन्हें टेस्ट किया जा रहा है। Android 14 को गूगल अपने अपकमिंग Pixel 8 Series के साथ आधिकारिक तौर पर रोल आउट करेगा। इस सीरीज को अक्टूबर में लॉन्च किए जाने की संभावना है।
पिछले महीने की आखिर में आए Android 14 Beta 4.1 के बाद यह संभवतः Android 14 का लास्ट बीटा अपडेट है। गूगल ने आखिरी बीटा में अपकमिंग एंड्रॉइ़ड वर्जन के अब तक सामने आए सभी बग्स को फिक्स कर लिया है। आधिकारिक तौर पर गूगल ने कोई चेंज लॉग मेंशन नहीं किया है।
Google Android 14 के स्टेबल वर्जन को सितंबर की शुरुआत में या फिर इस महीने के आखिर में लॉन्च करेगा। इसके बाद अक्टूबर में पिक्सल 8 सीरीज के साथ इस ऑपरेटिंग सिस्टम को आधिकारिक तौर पर रोल आउट किया जाएगा। हालांकि, Samsung ने Android 14 पर बेस्ड OneUI 6.0 को दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जर्मनी में रोल आउट कर दिया है।
अपमकिंग Android 14 के फीचर्स की बात करें तो गूगल अपने अगले ऑपरेटिंग सिस्टम में iOS 16 की तरह ही सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर को जोड़ सकता है। हालांकि, यह फीचर केवल चुनिंदा देशों में ही काम करेगा। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, यह इमरजेंसी SOS फीचर केवल Google Pixel और Samsung के प्रीमियम डिवाइसेज पर ही काम करेगा।
इसके अलावा Android 14 में कस्टमाइजेबल लॉकस्क्रीन, ऐप शॉर्टकट समेत कई नए फीचर्स भी मिलेंगे। यूजर्स अपने हिसाब से फोन की लॉकस्क्रीन पर मौजूद आइटम्स को प्लेस कर सकेंगे।
इसके अलावा वॉलपेपर में इमोजी सेलेक्ट करके अलग-अलग बैकग्राउंट और कलर ऑप्शन को क्रिएट किए जा सकेंगे। जैसे ही यूजर्स वॉलपेपर पर दिए गए इमोजी को टैप करेंगे वो रिएक्ट करेंगे।
यही नहीं, Android 14 में किसी भी वॉलपेपर को 3D इमेज में कन्वर्ट किया जा सकेगा।
गूगल ने इस साल आयोजित डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में अपकमिंग Android 14 के फीचर्स के बारे में घोषणा की थी। एंड्रॉइड 14 में गूगल अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल Bard AI के भी कुछ फीचर्स को इंटिग्रेट कर सकता है। यही नहीं, गूगल की सर्विसेज और ऐप्स में भी ये बदलाव देखे जाएंगे। इसके अलावा आइकन्स से लेकर प्राइवेसी फीचर्स को बेहतर बनाया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language