Published By: Harshit Harsh | Published: Jan 16, 2023, 11:54 AM (IST)
Amazon भारत में Prime Lite सब्सक्रिप्शन फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। इस सब्सक्रिप्शन फीचर का बीटा वर्जन लिमिटेड प्राइम यूजर्स के साथ टेस्ट किया जा रहा है। दिसंबर 2021 से ही अमेजन इस नए सब्सक्रिप्शन फीचर की तैयारी में है। अमेजन प्राइम का यह नया लाइट सब्सक्रिप्शन फीचर Netflix के 199 रुपये वाले मोबाइल ओनली और Hotstar VIP को टक्कर देगा। और पढें: Amazon Great Indian Festival 2025 सेल Prime मेंबर्स के लिए Live, Top-5 Smartphones Deals को बिल्कुल न करें मिस
इसकी कीमत प्राइम के मेन सब्सक्रिप्शन के मुकाबले कम होगी और इसके फीचर्स भी सीमित होंगे। इससे पहले Prime Video ने टेलीकॉम कंपनियों के साथ मिलकर मोबाइल ओनली सब्सक्रिप्शन टेस्ट किया था। Only Tech.com की रिपोर्ट के मुताबिक, Amazon इस नए Prime Lite सब्सक्रिप्शन फीचर की बीटा टेस्टिंग सीमित प्राइम यूजर्स के साथ कर रहा है। और पढें: Independence Day 2025: Netflix से लेकर ZEE5 तक, देशभक्ति के रंग में रंगेगा OTT, आ रहा ये सब नया
सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, Prime Lite का एनुअल सब्सक्रिप्शन फीचर 999 रुपये में आ सकता है। इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को Prime Lite में अनलिमिटेड कंटेंट मिलेगा। साथ ही, इसमें मिलने वाले कंटेंट की वीडियो क्वालिटी प्रीमियम के मुकाबले एवरेज होगी। साथ ही, इसमें यूजर्स को बीच-बीच में एडवर्टिजमेंट्स दिखेंगे। इस सब्सक्रिप्शन फीचर की डिवाइस लिमिट दो हो सकती है, जिसमें एक मोबाइल फोन और एक टैबलेट या टीवी होगी। और पढें: Amazon Prime Day Sale 2025: सिर्फ 999 रुपये में खरीदें Smartwatches, BT कॉलिंग के साथ मिलेगा वॉइस कंट्रोल
Amazon Prime के मेन सब्सक्रिप्शन फीचर में यूजर्स को HD कंटेंट के साथ-साथ सेम डे फ्री डिलीवरी ऑफर किया जाता है। वहीं, Prime Lite यूजर्स को दो दिन में डिलीवरी का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा Prime Lite के सभी बेनिफिट्स मेन Prime यूजर्स की तरह ही होंगे।
Amazon ने दिसंबर 2021 में Prime मेंबरशिप चार्ज को रिवाइज किया था। कंपनी ने सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत में 50 प्रतिशत तक का इजाफा किया था। अमेजन के बाद Hotstar ने भी अपने सब्सक्रिप्शन फी बढ़ा दिए थे। दिसंबर 2021 से पहले Amazon Prime की एनुअल मेंबरशिप 999 रुपये में मिलती थी, जिसे बढ़ाकर 1,499 रुपये कर दिया गया था। वहीं, मंथली सब्सक्रिप्शन चार्ज को भी 129 से बढ़ाकर 179 रुपये कर दिया गया था। जबकि, क्वार्टली चार्ज को 329 रुपये से बढ़ाकर 459 रुपये कर दिया गया।