11 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Amazon Prime Video पर मूवी और वेब सीरीज देखना होगा सस्ता, आ रहा नया प्लान

Amazon Prime Lite की टेस्टिंग भारत में शुरू हो गई है। इस नए सब्सक्रिप्शन फीचर को कंपनी कुछ यूजर्स के साथ टेस्ट कर रही है। इसमें यूजर्स को प्राइम की तरह ही कुछ बेनिफिट्स दिए जाएंगे।

Published By: Harshit Harsh

Published: Jan 16, 2023, 11:54 AM IST

Prime-Video-Lite

Amazon भारत में Prime Lite सब्सक्रिप्शन फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। इस सब्सक्रिप्शन फीचर का बीटा वर्जन लिमिटेड प्राइम यूजर्स के साथ टेस्ट किया जा रहा है। दिसंबर 2021 से ही अमेजन इस नए सब्सक्रिप्शन फीचर की तैयारी में है। अमेजन प्राइम का यह नया लाइट सब्सक्रिप्शन फीचर Netflix के 199 रुपये वाले मोबाइल ओनली और Hotstar VIP को टक्कर देगा।

इसकी कीमत प्राइम के मेन सब्सक्रिप्शन के मुकाबले कम होगी और इसके फीचर्स भी सीमित होंगे। इससे पहले Prime Video ने टेलीकॉम कंपनियों के साथ मिलकर मोबाइल ओनली सब्सक्रिप्शन टेस्ट किया था। Only Tech.com की रिपोर्ट के मुताबिक, Amazon इस नए Prime Lite सब्सक्रिप्शन फीचर की बीटा टेस्टिंग सीमित प्राइम यूजर्स के साथ कर रहा है।

मिलेंगे ये बेनिफिट्स!

सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, Prime Lite का एनुअल सब्सक्रिप्शन फीचर 999 रुपये में आ सकता है। इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को Prime Lite में अनलिमिटेड कंटेंट मिलेगा। साथ ही, इसमें मिलने वाले कंटेंट की वीडियो क्वालिटी प्रीमियम के मुकाबले एवरेज होगी। साथ ही, इसमें यूजर्स को बीच-बीच में एडवर्टिजमेंट्स दिखेंगे। इस सब्सक्रिप्शन फीचर की डिवाइस लिमिट दो हो सकती है, जिसमें एक मोबाइल फोन और एक टैबलेट या टीवी होगी।

Amazon Prime के मेन सब्सक्रिप्शन फीचर में यूजर्स को HD कंटेंट के साथ-साथ सेम डे फ्री डिलीवरी ऑफर किया जाता है। वहीं, Prime Lite यूजर्स को दो दिन में डिलीवरी का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा Prime Lite के सभी बेनिफिट्स मेन Prime यूजर्स की तरह ही होंगे।

TRENDING NOW

2021 में कंपनी ने बढ़ाए चार्ज

Amazon ने दिसंबर 2021 में Prime मेंबरशिप चार्ज को रिवाइज किया था। कंपनी ने सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत में 50 प्रतिशत तक का इजाफा किया था। अमेजन के बाद Hotstar ने भी अपने सब्सक्रिप्शन फी बढ़ा दिए थे। दिसंबर 2021 से पहले Amazon Prime की एनुअल मेंबरशिप 999 रुपये में मिलती थी, जिसे बढ़ाकर 1,499 रुपये कर दिया गया था। वहीं, मंथली सब्सक्रिप्शन चार्ज को भी 129 से बढ़ाकर 179 रुपये कर दिया गया था। जबकि, क्वार्टली चार्ज को 329 रुपये से बढ़ाकर 459 रुपये कर दिया गया।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language