
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 14, 2023, 06:06 PM (IST)
Amazon Prime Lite Membership प्लान फाइनली भारत में लॉन्च हो गया है। यह मौजूदा Amazon Prime Membership का सस्ता ऑप्शन है। इस प्लान को कंपनी ने इससे पहले चुनिंदा ग्राहकों के लिए इस साल की शुरुआत में पेश किया था। अब फाइनली के यह प्लान सभी यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया गया है। जैसे कि हमने बताया यह नया प्लान मौजूदा अमेजन प्राइम मेंबरशिप का सस्ता ऑप्शन है। ऐसे में इस नए प्लान में मौजूदा प्लान थोड़ कम बेनेफिट्स प्रोवाइड किए जाएंगे। आइए जानते हैं इस प्लान की कीमत और बेनेफिट्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।
Amazon Prime Lite Membership की कीमत 999 रुपये है। यह दाम एक साल का सब्सक्रिप्शन प्रोवाइड करता है। फिलहाल कंपनी ने इस नए लाइट प्लान का मंथली पैक पेश नहीं किया है। वहीं, दूसरी ओर Amazon Prime Membership की वार्षिक कीमत 1,499 रुपये है।
बेनेफिट्स की बात करें, तो अमेजन प्राइम लाइट प्लान में यूजर्स को टू-डे फ्री डिलीवरी मिलती है। इसका मतलब है कि अगर आप लाइट सब्सक्रिप्शन लेते हैं, तो आपका ऑर्डर दो दिन के अंदर आप तक डिलीवर हो जाएगा। फ्री डिलीवरी के लिए किसी प्रकार का मिनिमम ऑर्डर नियम लागू नहीं होगा। इसके साथ ऑर्डर पर 25 रुपये का कैशबैक भी दिया जाएगा।
इस प्लान के साथ अमेजन मॉर्निंग डिलीवरी के लिए 175 रुपये प्रति आइटम चार्ज लेगी। Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। इन सब के अलावा Amazon Prime Membership की तरह इस प्लान में यूजर्स को Prime days सेल का अर्ली एक्सेस मिलेगा। उदाहरण के तौर पर यदि सभी लोगों के लिए सेल 4 तारीख को शुरू होगी, तो प्राइम सदस्य इस सेल का लाभ 3 तारीख से उठा सकेंगे।
Amazon Prime Lite Membership में यूजर्स को Amazon Prime Video का एक्सेस भी मिलता है। हालांकि, लाइट सब्सक्रिप्शन में वीडियो स्ट्रीमिंग केवल 2 डिवाइस तक ही सीमित रहती है। इसमें आप विज्ञापन के साथ HD क्वालिटी में शो देख सकेंगे।
नई अमेजन प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन मौजूदा सब्सक्रिप्शन से काफी चीजों में अलग है। नॉर्मल प्लान में यूजर्स को वन-डे डिलीवरी मिलती है, जबकि लाइट प्लान टू-डे डिलीवरी ऑफर करता है। इसके अलावा, रेगुलर प्लान में शेड्यूल डिलीवरी, सेम-डे डिलीवरी जैसे फीचर्स भी मिलते है। मॉर्निंग डिलीवरी के लिए पुराना पैक 50 रुपये प्रति आइटम लेता है, वहीं लाइट यूजर्स को मॉर्निंग डिलीवरी के 175 रुपये देने होंगे। इसमें Amazon Music और Prime Reading का एक्सेस भी मिलता है।