
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 26, 2024, 07:27 PM (IST)
Amazon भारत की दिग्गज ई-कॉमर्स साइट है। जल्द ही यह प्लेटफॉर्म Blinkit और Zepto जैसे प्लेटफॉर्म की टेंशन बढ़ाने वाला है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो अमेजन जल्द भारतीय मार्केट में क्विक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म लेकर आने की तैयारी में है। अमेजन की यह सर्विस Blinkit व Zepto की तरह 10 मिनट में समान आपके घर पहुंचाने का काम करेगी। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Dhanteras 2025: Gold-Silver और Diamond अब कम दाम में खरीदें, यहां मिल रही धमाकेदार छूट
Economic Times की लेटेस्ट रिपोर्ट में सूत्रों का हवाला देते हुए जानकारी दी है कि Amazon कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में अपना एक नया वेंचर शुरू करने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द ही क्विक डिलीवरी सर्विस भारत में लॉन्च करने वाली है। फिलहाल, कंपनी ने इस संबंध में किसी प्रकार की ऑफिशियल जानकारी रिवील नहीं की है। और पढें: 15,000 से कम में खरीदें 43 इंच वाले Smart TV, Amazon की शानदार Diwali सेल ने मचाया धमाल
रिपोर्ट की मानें, तो अमेजन की क्विक कॉमर्स डिलीवरी सर्विस का कोडनेम Tez है। हालांकि, यह इस सर्विस का फाइनल नाम नहीं है। उम्मीद की जा सकती है कि लॉन्च के वक्त इस सर्विस को नए नाम के साथ पेश किया जाए। रिपोर्ट के मुताबिक, यह सर्विस दिसंबर या फिर साल 2025 की शुरुआती में रोलआउट हो सकती है। और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer
अमेजन की यह नई सर्विस मौजूदा क्विक डिलीवरी प्लेटफॉर्म जैसे Blinkit, Swiggy Instamart और Zepto को कड़ी टक्कर देने वाली है। जैसे कि सभी जानते हैं भारत में अमेजन का बेस काफी मजबूत है। इसी के साथ यदि कंपनी अपने यूजर्स को कुछ ही मिनटों में उनकी जरूरत का समान उनके घर तक डिलीवर करेगी, तो यूजर्स अन्य प्लेटफॉर्म के बजाय इसी प्लेटफॉर्म का रूख कर सकते हैं।
रिपोर्ट में तो यह भी कहा गया है कि अमेजन इंडिया अपनी नई सर्विस के लिए नए कर्मचारियों की भी हायरिंग शुरू कर दी है। जैसे कि हमने बताया फिलहाल कंपनी ने अपने इस नए प्रोजेक्ट से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी रिवील नहीं की है।