Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 01, 2025, 10:50 AM (IST)
Amazon ने Echo लाइनअप को रिफ्रेश कर Echo Dot Max, Echo Studio, Echo Show 8 और Echo Show 11 स्पीकर व डिस्प्ले को लॉन्च किया है। इन चारों नए डिवाइस में अपग्रेडेड Alexa+ वॉइस असिस्टेंट के साथ-साथ पावरपैक्ड सेंसर और शानदार साउंड दी गई है। इनके अलावा, स्मार्ट स्पीकर व डिस्प्ले में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए AZ3 और AZ3 Pro चिप भी दी गई हैं। और पढें: 50MP Selfie कैमरा वाले Vivo V50e 5G की कीमत में हुई 2000 रुपये की कटौती, यहां से खरीदने पर बचेंगे पैसे
कंपनी के मुताबिक, अमेजन के सभी लेटेस्ट प्रोडक्ट्स Echo Dot Max, Echo Studio, Echo Show 8 और Echo Show 11 में AZ3 व AZ3 Pro चिप का उपयोग किया गया है। इससे वेक-वर्ड डिटेक्शन 50 प्रतिशत तक बेहतर हुई है। इनमें कंपनी के बेस्ट माइक्रोफोन दिए गए हैं। इनको एडवांस लैंगवेज मॉडल का सपोर्ट मिला है। और पढें: 6000mAh बैटरी, 256GB स्टोरेज और 100W फास्ट चार्जिंग वाले OnePlus 13 पर 4000 की छूट, मिल रही बंपर डील
इन सभी डिवाइस में Omnisense फीचर दिया गया है, जो 13 मेगापिक्सल के कैमरे का उपयोग करके बेहतर रिस्पॉन्ड करता है। इसके अलावा, लेटेस्ट डिवाइस में ऑडियो, Radar, एक्सलेरोमीटर और वाई-फाई जैसे फंक्शन मिलते हैं।
Echo Dot Max शानदार ऑडियो सिस्टम है। इसमें हाई-पावर का वूफर और ट्वीटर लगा है, जिससे शानदार साउंड सुनने को मिलती है। वहीं, Echo Studio में भी बढ़िया साउंड प्रोड्यूस करने वाला वूफर दिया गया है। इसमें Spatial Audio और Dolby Atmos का सपोर्ट मिलता है। इन स्पीकर का इस्तेमाल Fire TV के साथ किया जा सकता है।
इको शो 8 और इको शो 11 स्मार्ट डिस्प्ले हैं। बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए डिस्प्ले को लिक्विड क्रिस्टल डिजाइन दिया गया है। इनमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है, जो Alexa को ग्रीट करने और जानकारी दिखाने में मदद करता है। इनका उपयोग स्मार्ट होम हब के तौर पर भी किया जा सकता है।
अमेजन के अनुसार, इको डॉट मैक्स की कीमत 99 डॉलर (करीब 8,780 रुपये) और इको स्टूडियो की कीमत 219 डॉलर (करीब 19,424 रुपये) है। इको शो 8 और इको शो 11 क्रमश: 179 डॉलर (करीब 15,872 रुपये) व 219 डॉलर (करीब 19,424 रुपये) में मिलेगा। फिलहाल, इन डिवाइस की भारत में लॉन्चिंग को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कंपनी स्मार्ट स्पीकर व डिस्प्ले की इंडिया लॉन्चिंग को लेकर घोषणा कर सकती है।