Written By Manisha
Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Feb 21, 2024, 05:52 PM (IST)
Amazon Bazaar: अगर आप अमेजन से शॉपिंग करते हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो जल्द ही ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन अपना खुद का नया फैशन वर्टिकल शुरू करने वाली है। इस वर्टिकल को अमेजन बाजार (Amazon Bazaar) नाम से लॉन्च किया जा सकता है। खास बात यह है कि अमेजन के इस फैशन वर्टिकल के जरिए ग्राहक बजट के अंदर कपड़ों की शॉपिंग कर सकेंगे। जी हां, कहा जा रहा है कि अमेजन बाजार पर बिक्री के लिए लिस्ट सभी आइटम्स 600 रुपये से कम की कीमत में खरीद के लिए लिस्ट होंगे। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: 7000mAh बैटरी वाले फाडू Realme GT 7T फोन पर 4000 का बंपर Discount, न चूकें बंपर Deal
Techcrunch की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Amazon कंपनी जल्द ही अपना स्पेशल स्टोर की शुरुआत करने जा रही है, जिसे ‘Amazon Bazar’ के नाम से पेश किया जा सकता है। इस प्लेटफॉर्म पर ई-कॉमर्स जाइंट यूजर्स को बजट-फ्रेंडली फैशन एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगा। और पढें: 200MP कैमरा वाले Oppo Find X9 Pro पर 11000 रुपये का Discount, Amazon का धाकड़ Offer
रिपोर्ट में ई-कॉमर्स जाइंट का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि Amazon Bazaar पर 600 रुपये से कम की कीमत में प्रोडक्ट खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि अमेजन के इस फैशन स्टोर के लिए अलग से कोई ऐप या फिर वेबसाइट लॉन्च नहीं की जाएगी, बल्कि अमेजन बाजार अमेजन का ही एक सेक्शन होगा जहां से यूजर्स फैशन आइटम्स कम से कम दाम में खरीद सकेंगे।
इस नए वैंचर के लिए अमेजन से नॉन-ब्रांडेड वेंडर्स से बातचीत शुरू कर दी है, जो कि उनके प्लेटफॉर्म पर ट्रेंडी फैशन और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स की बिक्री करेंगे।
आपको बता दें, भारत में फैशन ई-कॉमर्स स्पेस काफी तेजी से बढ़ रहा है। Nykaa fashion, myntra जैसे हाई-क्लास फैशन वेंचर के अलावा, इन दिनों Meesho ऐप भी काफी पॉपुलर है। मीशो के जरिए ग्राहक कम से कम दाम में ट्रेंडी कपड़े ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। माना जा रहा है कि अमेजन का नया फैशन वैंचर Meesho को कड़ी टक्कर दे सकता है।
Amazon Bazaar फैशन वर्टिकल कब भारत में शुरू होगा, इस संबंध में किसी प्रकार की ऑफिशियल डिटेल्स रिवील नहीं की गई है। उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में कंपनी ऑफिशियली अमेजन बाजार से जुड़ी डिटेल्स रिवील कर देगी।