
Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। आज 12 जून गुरुवार के दिन लंदन जा रही Air India Dreamliner, AI-171 फ्लाइट में अचानक ही उड़ान भरने के साथ एक बड़ा धमाका हुआ। रिपोर्ट्स की मानें, तो इस फ्लाइट में कुल मिलाकर 242 यात्री सवार थे। हादसे के तुरंत बाद बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गया है और Black Box की तलाश कर रहा है। आखिर क्या है यह ब्लैक बॉक्स और इसे हर विमान में क्यों लगाया जाता है। आइए जानते हैं।
एविएशन सेक्टर में Black Box एक तरह का फ्लाइट रिकॉर्डर होता है, जो कि टेक-ऑफ से लेकर लैंडिंग तक फ्लाइट की हर एक गतिविधि पर नजर रखकर उसे रिकॉर्ड करता है। इस बॉक्स का नाम भले ही ब्लैक बॉक्स है, लेकिन असल में यह एक डार्क ऑरेंज कलर का होता है। इसके डार्क ऑरेंज कलर के पीछे की वजह यह है कि इस डिवाइस को किसी विमान हादसे के बाद आसानी से ढूंढा जा सके।
यह ब्लैक बॉक्स दो अहम कॉम्पोनेंट्स के साथ आता है, जिसमें Cockpit Voice Recorder (CVR) और Flight Data Recorder (FDR) शामिल है।
Cockpit Voice Recorder (CVR) की बात करें, तो यह रिकॉर्डर पायलट की बातचीत के साथ रेडियो ट्रांसमिशन व Cockpit में होने वाली सभी तरह के साउंड को रिकॉर्ड करता है।
Flight Data Recorder (FDR) की बात करें, तो यह एयरक्राफ्ट के विभिन्न तरह के पैरामीटर्स जैसे एयरस्पीड, एल्टीट्यूड आदि जैसी जानकारियों को रिकॉर्ड करता है।
ब्लैक बॉक्स हर विमान में लगाया जाता। यदि कभी कोई विमान हादसा हो जाता है, तो सबसे पहले इस ब्लैक बॉक्स को ढूंढा जाता है। इस ब्लैक बॉक्स में रिकॉर्ड डेटा की जांच करके हादसे की वजह को जाना जाता है। इसमें एयरक्राफ्ट की सभी कंडीशन की रिकॉर्डिंग होती है। इसके अलावा, पायलट के द्वारा लिए गए सभी एक्शन्स को इस बॉक्स के जरिए मॉनिटर किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language