Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jan 25, 2025, 04:12 PM (IST)
Xiaomi 15 Pro sports a triple rear camera setup consisting of a 50MP LightHunter 900 primary sensor, a 50MP Samsung JN1 ultra wide-angle sensor, and a 50MP Sony IMX858 5X periscope sensor.
Xiaomi 15 Ultra स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। पिछले काफी दिनों से आ रही लीक रिपोर्ट्स में पता चल गया है शाओमी के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ लाया जाएगा। अब लोकप्रिय टिप्स्टर ने फोन की एक फोटो पोस्ट की है। इससे फोन का डिजाइन और कैमरा मॉड्यूल की डिटेल सामने आ गई है। आइये, जानते हैं। और पढें: 200MP कैमरा, 5410mAh बैटरी और 16GB RAM वाले Xiaomi 15 Ultra पर 10000 रुपये का महा-डिस्काउंट
एक्स (ट्विटर) के एक यूजर Kartikey Singh (@That_Kartikey) ने एक पोस्ट करके Xiaomi 15 Ultra की फोटो लीक कर दी है। हैंड्स-ऑन इमेज में फोन का रियर पैनल साफ-साफ दिखाई दे रहा है। फोन ब्लैक कलर ऑप्शन में दिखाई दे रहा है। फोन के बैक में ऊपर की तरफ बीचों-बीच राउंड कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें चार कैमरा सेंसर देखने को मिल रहे हैं, जिसमें Leica की ब्रांडिंग की गई है। और पढें: 200MP टेलीफोटो सेंसर, 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले Xiaomi 15 Ultra पर सीधे पाएं 7750 रुपये का Discount, Amazon डील
Breaking: Your very first look at the Xiaomi 15 Ultra
The only Imaging Flagship with 1’inch + 200MP Periscope combo in 2025 pic.twitter.com/BS8ter5YV5
— Kartikey Singh (@That_Kartikey) January 24, 2025
उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी बताया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन में 1 इंच + 200MP पेरीस्कोप लेंस मिलेगा। रियर पैनल मैट फिनिश का लग रहा है और फोन में गोल किनारे हैं। Xiaomi का लोगो निचले बाएं कोने में दिया गया है और फोन के पिछले हिस्से में कोई अतिरिक्त टेक्स्ट या लोगो नहीं देखने को मिल रहा है।
फीचर्स की बात करें तो Xiaomi 15 Ultra 5G स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड HyperOS skin पर रन करेगा। इस फोन में 1 इंच का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 200MP का पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिलने की उम्मीद है। इस फोन में डस्ट और वॉटर के लिए IP68+IP69 रेटिंग मिल सकती है। कंपनी ने अभी तक फोन की लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द भारत के फीचर्स आदि के बारे में जानकारी रिलीज कर सकती है।