comscore

Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro देखने में होंगे कुछ ऐसे, फीचर्स हुए लीक

Xiaomi 15 सीरीज 29 अक्टूबर को लॉन्च होने के लिए तैयार है। लॉन्च से पहले Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro का ऑफिशियल लुक देखने को मिला है।

Published By: Manisha | Published: Oct 24, 2024, 05:42 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Xiaomi 15 सीरीज की लॉन्च डेट रिवील कर दी गई है। यह सीरीज चीन में 29 अक्टूबर को लॉन्च होगी। लॉन्च से पहले कंपनी फोन के कई फीचर्स कंफर्म कर चुकी है। वहीं, अब इसके साथ ही शाओमी 15 सीरीज का ऑफिशियल डिजाइन भी रिवील कर दिया है। बता दें, कंपनी इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro को लॉन्च करेगी। फीचर्स की बात करें, तो शाओमी 15 और शाओमी 15 प्रो फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस होंगे। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Xiaomi 17 Ultra Launched: Snapdragon 8 Elite Gen 5 और 200MP Leica कैमरा के साथ लॉन्च हुआ ये फ्लैगशिप फोन, जानें कीमत

टिप्सटर Yogesh Brar ने अपने X (Twitter) हैंडल पर Xiaomi 15 सीरीज का डिजाइन रिवील कर दिया है। साथ ही चीन की वेबसाइट पर शाओमी 15 सीरीज को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है। इस साइज पर फोन का ऑफिशियल डिजाइन देखने को मिला है। news और पढें: Xiaomi 17 Ultra: आज होगा ये फोन लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन तक सब कुछ


डिजाइन की बात करें, तो Xiaomi 15 फोन में ग्रीन और ब्लू कलर ऑप्शन देखने को मिले हैं। फोन के बैक पर वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिला है। कैमरा मॉड्यूल में Leica की ब्रांडिंग देखी जा सकती है।

लीक फीचर्स

लीक फीचर्स की बात करें, तो Xiaomi 15 में 6.36 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिस्प्ले का चारों तरफ पतले बेजल्स देखे जा सकते हैं। वहीं, शाओमी 15 प्रो की बात करें, तो फोन में 6.78 इंच का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 5500mAh या फिर 6000mAh की होगी। फोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। प्रो मॉडल में 50MP का प्राइमरी, 50MP का अल्ट्रा-वाइड और 50MP का ही तीसरा कैमरा मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।