08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

शानदार फीचर्स के साथ Xiaomi 13 सीरीज ने ग्लोबल मार्केट में दी दस्तक, जानिए कीमत

Xiaomi 13 सीरीज ने ग्लोबल मार्केट में एंट्री ले ली है। इस लाइनअप के तहत 3 स्मार्टफोन को उतारा गया है। डिवाइस की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Ajay Verma

Published: Feb 26, 2023, 10:09 PM IST

xiaomi 13 series

Story Highlights

  • Xiaomi 13 सीरीज ने ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे दी है।
  • लाइनअप के तीनों स्मार्टफोन में Leica ब्रांडिंग कैमरा सेटअप मौजूद है।
  • शाओमी 13, 13 प्रो और लाइट में पावरफुल प्रोसेसर और दमदार बैटरी दी गई है।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने Xiaomi 13 स्मार्टफोन सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत Xiaomi 13, Xiaomi 13 Pro और Xiaomi 13 Lite को उतारा गया है। इन तीनों डिवाइस में दमदार कैमरा से लेकर पावरफुल बैटरी तक दी गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन लाइनअप को सबसे पहले चीन के इलेक्ट्रॉनिक बाजार में पेश किया था।

Xiaomi 13

इस स्मार्टफोन में 6.36 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1,900 निट्स है। इसमें HDR10+, Dolby Vision और HLG का सपोर्ट मिलता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर के लिए हैंडसेट में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 12GB LPDDR5 RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं, यह फोन लेटेस्ट MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

शानदार फोटो खींचने के लिए स्मार्टफोन में Leica ब्रांडिंग का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का Sony IMX800 सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 10MP का टेलीफोटो लेंस है। जबकि सेल्फी के लिए मोबाइल में 16MP का कैमरा मौजूद है।

बैटरी डिटेल

शाओमी 13 में 4,500mAh की बैटरी है। इसको 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और हेडफोन जैसे फीचर दिए गए हैं।

Xiaomi 13 Pro

प्रो वेरिएंट में 6.73 इंच का QHD+ कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1,900 निट्स है। इसकी स्क्रीन HDR10+, Dolby Vision और HLG सपोर्ट करती है। इसमें स्मूथ फंक्शनिंग के लिए Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ 12GB LPDDR5 RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन लेटेस्ट ओएस पर काम करता है।

शानदार फोटोग्राफी के लिए मोबाइल फोन में Leica ब्रांडिंग का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 1 इंच का Sony IMX989 50MP प्राइमरी लेंस है, जबकि अन्य सेंसर के तौर पर सेटअप में 50MP का अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो लेंस दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।

बैटरी और अन्य स्पेक्स

शाओमी 13 प्रो में 4,820mAh की तगड़ी बैटरी मौजूद है, जो 120W वायर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी और USB-C पोर्ट मिलता है।

Xiaomi 13 Lite

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। इसकी स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट, पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स के साथ Dolby vision सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में NFC, Wi-Fi 6, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और Bluetooth 5.3 मिलता है।

बेहतर परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में क्वालकॉम की Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट दी गई है। साथ ही, मोबाइल फोन में 8GB LPDDR4X RAM और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं, यह फोन MIUI 14 पर काम करता है।

कैमरा और बैटरी

शाओमी 13 लाइट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का सोनी IMX 766 सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP+8MP का डुअल फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है।

TRENDING NOW

कितनी है कीमत

Xiaomi 13 और 13 Pro स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत क्रमश: 999 यूरो (करीब 87,585 रुपये) और 1299 यूरो (करीब 1,13,887 रुपये) है। वहीं, इस सीरीज के लाइट वर्जन को 499 यूरो (करीब 43,748 रुपये) की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language