31 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo Y100 का टीजर जारी, इन धांसू फीचर्स के साथ जल्द होगा भारत में लॉन्च

Vivo ने भारत में Vivo Y100 की लॉन्चिंग कन्फर्म कर दी है। कंपनी ने एक टीजर रिलीज किया है। इसमें फोन का डिजाइन भी दिख रहा है।

Published By: Mona Dixit

Published: Feb 03, 2023, 11:43 AM IST

Vivo Y100 2

Story Highlights

  • Vivo Y100 स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ आ सकता है।
  • कंपनी इस फोन को दो कलर ऑप्शन में लाएगी।
  • डिवाइस में 6GB RAM मिलने की उम्मीद है।

Vivo भारतीय बाजार में Y Series का नया स्मार्टफोन Vivo Y100 लॉन्च करने की तैयारी में है। हैंडसेट को कई सर्टिफिकेशन और बैंचमार्किंग वेबसाइट पर स्पॉट किया जा चुका है। अब कंपनी ने इसका नया टीजर जारी करके फोन की लॉन्चिंग को भारत में कन्फर्म कर दिया है। लॉन्चिंग से पहले ही कई लीक रिपोर्ट्स में स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। फीचर्स के अलावा, फोन की कीमत भी लीक हो गई है। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Vivo Y100 India Launch

Vivo India ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके फोन का टीजर जारी किया है। नए टीजर के अनुसार, Vivo Y100 को दो कलर ऑप्शन में लाया जाएगा। साथ ही यह भी कन्फर्म हो गया है कि स्मार्टफोन की ब्रांड एम्बेसडर भारतीय अभिनेत्री सारा अली खान हैं।

कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर फोन के लिए एक Notify Me अलर्ट बटन भी जारी कर दिया है। इस पर क्लिक करके लोग रिमांडर सेट कर सकते हैं ताकि फोन के लॉन्च की खबर उन्हें समय पर मिल जाए। टीजर वीडियो में फोन का बैक डिजाइन दिख रहा है। इससे डिवाइस के कैमरा सेटअप की जानकारी भी सामने आ गई है।

फोन के स्पेसिफिकेशन

स्पेसफिकेशन की बात करें तो Vivo Y100 को geekbench, Google Play Console, Bis Certification वेबसाइट पर कई दिनों पहले देखा जा चुका है। इसमें 6 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1300 nits होगा। डिनाइस HDR 10+ सपोर्ट के साथ आ सकता है। फोन में octa-core Dimensity 900 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।

फोन में 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज मिल सकता है। इसमें स्टोरेज बढ़ाने के लिए एक माइक्रो एसडी कार्ड भी दिया जाएगा। Vivo का यह अपकमिंग फोन 64MP के मेन कैमरे के साथ आ सकता है। इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का तीसरा लेंस मिल सकता है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 50MP के फ्रंट कैमरे के साथ आ सकता है। यह Android 13 पर बेस्ड FuntouchOS UI पर रन करेगा। इसमें 5G सपोर्ट भी मिल सकता है।

TRENDING NOW

कितनी होगी कीमत?

लीक के मुताबिक, स्मार्टफोन की कीमत भारत में 27000 रुपये से कम हो सकती है। हालांकि, सटीक कीमत और फीचर्स तो लॉन्चिंग के समय ही पता चलेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language