Published By: Harshit Harsh | Published: Feb 07, 2023, 11:49 AM (IST)
Vivo Y100 5G स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च होगा। कंपनी ने अपने इस अपकमिंग स्मार्टफोन को टीज करना शुरू कर दिया है। पिछले सप्ताह इस स्मार्टफोन की कीमत भी लीक हुई थी। वीवो के इस अपकमिंग मिड रेंज स्मार्टफोन को 27 हजार रुपये से 29 हजार रुपये की प्राइस रेंज में उतारा जा सकता है। इसके अलवाा इस फोन की सेल डेट भी लीक हुई है। Vivo Y सीरीज के इस अपकमिंग डिवाइस की लाइव इमेज भी सामने आई है, जिसमें इसका ऑरेंज कलर वेरिएंट दिखा है। फोन के बैक कैमरा मॉड्यूल Oppo Reno 8T और Realme 10 Pro सीरीज की तरह है। और पढें: 50MP कैमरा, 8GB RAM और 5000mAh बैटरी वाले Vivo Y100 5G पर गजब Offer, मात्र 707 रुपये में लाएं घर
वीवो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन की लाइव इमेज टिप्सटर पारस गुगलानी ने शेयर की है, जिसमें फोन का बैक पैनल दिख रहा है। साथ ही, टिप्स्टर ने Vivo Y100 5G की पहली सेल के बारे में भी जानकारी शेयर की है। टिप्स्टर के मुताबिक, इस स्मार्टफोन की पहली सेल 16 फरवरी को आयोजित की जाएगी। इस दिन iQOO अपने Neo 7 5G को भारत में लॉन्च करने वाला है। और पढें: Vivo का नया फोन दमदार फीचर्स के साथ बाजार में देगा दस्तक! इतनी होगी कीमत
Vivo Y100 5G first sale begins on 16th Feb 🇮🇳🇮🇳
The launch will be scheduled a few days earlier…#Vivo #VivoY100 #VivoY1005G pic.twitter.com/kl4CWKaPQw
— Paras Guglani (@passionategeekz) February 6, 2023
Vivo Y100 के पिछले दिनों सामने आए फीचर्स के मुताबिक, यह फोन 6.3 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। वीवो का यह फोन MediaTek Dimensity 920 5G प्रोसेसर के साथ आ सकता है। फोन में 8GB तक RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। फोन की इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्पेंड भी किया जा सकता है।
वीवो के इस फोन के बैक में दो कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जिसके साथ 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर मिल सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा मिल सकता है। यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी और 44W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आ सकता है। वीवो का यह स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड FuntouchOS के साथ आ सकता है।