23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo X90s स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 120W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी 12GB RAM

Vivo X90s से पर्दा उठ गया है। यह डिवाइस एक्स 90 सीरीज का हिस्सा है। इस मोबाइल में Dimensity 9200+ चिपसेट दी गई है। इसके अलावा, हैंडसेट में 120W फास्ट चार्जिंग मिलती है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jun 26, 2023, 02:57 PM IST

Vivo X90s

Story Highlights

  • Vivo X90s स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है।
  • इस डिवाइस में 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
  • फोन की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है।

चीन की स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने एक्स 90 सीरीज के नए मोबाइल फोन Vivo X90s को घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस फोन का डिजाइन एक्स 90 लाइनअप के फोन्स मिलता-जुलता है। नए स्मार्टफोन में Dimensity 9200+ प्रोसेसर और शानदार डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, एक्स 90 एस में 120W फास्ट चार्जिंग मिलती है।

Vivo X90s Specifications

  • OLED डिस्प्ले
  • Dimensity 9200+ चिपसेट
  • 50MP कैमरा
  • 32MP सेल्फी कैमरा
  • 12GB रैम
  • 256GB स्टोरेज
  • 4,810mAh बैटरी
  • 120W फास्ट चार्जिंग

वीवो एक्स 90 एस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का FHD+ BOE Q9 OLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, रेजलूशन 2800×1260 पिक्सल और ब्राइटनेस 1300 निट्स है। इसकी स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करती है। इसमें स्मूथ वर्किंग के लिए ऑक्टा-कोर Dimensity 9200+ प्रोसेसर, 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह मोबाइल एंड्रॉइड 13 पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन लेंस, 12MP का अल्ट्रा वाइड और 12MP पोट्रेट सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलता है।

बैटरी डिटेल

कंपनी ने इस मोबाइल में 4,810mAh की बैटरी दी है, जिसे 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

Vivo X90s Price

वीवो एक्स 90 एस ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस मोबाइल के 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,999 चीनी युआन (लगभग 45,330 रुपये) है, जबकि इसके 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल को 4299 चीनी युआन (लगभग 48,730 रुपये) और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 4699 चीनी युआन (लगभग 53,265 रुपये) में खरीदा जा सकता है।

इस महीने लॉन्च हुआ यह फोन

आपको बता दें कि वीवो ने इस महीने Y सीरीज के Vivo Y36 स्मार्टफोन को भारत में पेश किया था। इस डिवाइस की कीमत 16,999 रुपये तय की गई है। इसे ऑफिशियल वेबसाइट और शॉपिंग प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है।

फीचर्स पर आएं, तो फोन में 6.64 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें Snapdragon 680 प्रोसेसर, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। फोन में 50MP का प्राइमरी और 2MP का बोकेह कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मौजूद है। वहीं, यह मोबाइल एंड्रॉइड 13 पर काम करता है।

TRENDING NOW

डिवाइस में पावर प्रदान करने के लिए 5,000mAh की जंबो बैटरी दी गई है, जिसे 44W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है। साथ ही, फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Tags

Vivo

Select Language