comscore

Vivo X300 Series इस तारीख को होगी लॉन्च, इंडिया के लिए आएगा ये खास एक्सक्लूसिव कलर

Vivo अपनी नई X300 लाइनअप को भारत में एक एक्सक्लूसिव कलर और दमदार कैमरा–परफॉर्मेंस अपग्रेड्स के साथ ला रहा है। आइए जानते हैं ये किस तारीख को होगा लॉन्च...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 15, 2025, 09:37 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo ने आखिरकार अपनी फ्लैगशिप X300 सीरीज की भारत लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। यह सीरीज भारत में अगले महीने लॉन्च होगी और कंपनी ने यह भी बताया है कि X300 सीरीज एक India-exclusive रेड कलर में भी उपलब्ध होगी, जो इसे और भी खास बनाती है। इस सीरीज़ में दो मॉडल शामिल होंगे Vivo X300 और Vivo X300 Pro। दोनों ही फोन पहले चीन और फिर ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए जा चुके हैं और अब भारतीय मार्केट के लिए तैयार हैं। Vivo ने इस बार खासतौर पर कैमरा क्वालिटी, पर्फॉर्मेंस और डिजाइन पर फोकस किया है, ताकि यूजर्स को प्रीमियम एक्सपीरियंस मिल सके। news और पढें: 50MP सेल्फी कैमरा, 16GB RAM और 6510mAh बैटरी के साथ Vivo X300 Pro भारत में लॉन्च, तस्वीरों में देखें First Look और Top Features

भारत में लॉन्च कब और कैसे होगा?

Vivo X300 और X300 Pro का भारत में लॉन्च 2 दिसंबर को दोपहर 12 बजे होगा। कंपनी ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि लॉन्च एक बड़ा इवेंट होगा या सिर्फ ऑनलाइन सॉफ्ट लॉन्च। अगर लॉन्च इवेंट होता है, तो इसे Vivo के सोशल मीडिया हैंडल्स और YouTube चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। इसके साथ ही Vivo ने इस सीरीज के लिए एक खास Telephoto Extender Kit भी पेश की है। इसमें Zeiss के 2.35x टेली-कन्वर्टर लेंस शामिल हैं, जो ऑप्टिकल जूम को बेहतर बनाते हैं बिना इमेज क्वालिटी खराब किए। यह किट कैमरा ऐप के विशेष Teleconverter Mode से कनेक्ट होती है, जिसमें NFC सपोर्ट दिया गया है ताकि लेंस तुरंत पहचानकर मोड को एक्टिव कर सके। news और पढें: Vivo X300 और Teleconverter Kit की भारतीय कीमत हुई लीक, 2 दिसंबर को होगा लॉन्च

Vivo X300 सीरीज की परफॉर्मेंस में क्या नया है?

परफॉर्मेंस की बात करें तो भारतीय मॉडल्स को और भी पावरफुल बनाया गया है। Vivo X300 सीरीज भारत में 3nm MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट के साथ आएगी। इसके साथ कंपनी ने अपना Pro Imaging VS1 चिप और V3+ इमेजिंग चिप भी शामिल किया है, जिससे फोटो और वीडियो की प्रोसेसिंग काफी तेज और हाई-क्वालिटी हो जाती है। फोन Android 16 आधारित OriginOS 6 पर चलेंगे, जिससे स्मूथ परफॉर्मेंस और नई सिस्टम फीचर्स का अनुभव मिल सकेगा। इस बार Vivo ने खास तौर पर AI कैमरा प्रोसेसिंग, नाइट फोटोग्राफी और पोट्रेट मोड को और अपग्रेड किया है।

कैमरा सेटअप इतना खास क्यों है?

कैमरा Vivo X300 सीरीज की सबसे बड़ी ताकत है। टॉप मॉडल Vivo X300 Pro में Zeiss-ट्यून ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें 50MP Sony LYT-828 प्राइमरी सेंसर, 50MP Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड लेंस और 200MP HPB APO टेलीफोटो कैमरा शामिल है। फ्रंट में भी 50MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं स्टैंडर्ड Vivo X300 मॉडल में 200MP HPB प्राइमरी कैमरा, 50MP Sony LYT-602 टेलीफोटो लेंस और 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा दिया जाएगा। इसमें भी फ्रंट पर 50MP सेल्फी कैमरा मौजूद है। दोनों ही मॉडल्स फोटोग्राफी, पोर्ट्रेट्स, जूम और नाइट फोटोग्राफी में यूजर्स को एक प्रोफेशनल-क्लास कैमरा एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार हैं।