07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo X100 और Vivo X100 Pro जल्द होंगे भारत में लॉन्च! Bluetooth SIG पर हुए लिस्ट

Vivo X100 और Vivo X100 Pro चीन में लॉन्च होने के बाद अब भारत और ग्लोबल मार्केट में आने की तैयारी में है। इन दोनों स्मार्टफोन के ग्लोबल और इंडियन वेरिएंट को सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है।

Published By: Mona Dixit

Published: Nov 30, 2023, 11:40 AM IST

Vivo X100 Pro

Story Highlights

  • Vivo X100 और Vivo X100 Pro जल्द भारत में लॉन्च होंगे।
  • इन स्मार्टफोन्स को चीन में लॉन्च किया जा चुका है।
  • दोनों फोन्स में अलग कैमरा और बैटरी सेटअप मिलता है।

Vivo X100 Series को हाल में चीन में लॉन्च किया जा चुका है। अब कंपनी अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ भारतीय बाजार में उतारने की तैयार में लग गई है। इस सीरीज के तहत वीवो ने दो स्मार्टफोन Vivo X100 और Vivo X100 Pro लॉन्च किए हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स के ग्लोबल और इंडियन वेरिएंट को सर्टिफिकेशन वेबसाइट Bluetooth SIG पर मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है। इसका मतलब है कि स्मार्टफोन ग्लोबल के साथ-साथ भारत में जल्द लॉन्च होने वाले हैं। इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Vivo X100 Series India Launch

Mysmartprice की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Vivo X100 और Vivo X100 Pro के ग्लोबल और इंडियन वेरिएंट को Bluetooth SIG पर स्पॉट किया है। Vivo X100 को V2308 मॉडल नंबर के साथ और Vivo X100 Pro को V2309 मॉडल नंबर के साथ लिस्टिंग में देखा गया है। लिस्टिंग में वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन के कोई स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, यह साफ है कि ये वेरिएंट ग्लोबल और इंडियन हैं।

Vivo X100 और Vivo X100 Pro को चीन में लॉन्च किया जा चुका है। इस कारण इनके स्पेसिफिकेशन पता हैं। ग्लोबल और इंडियन वेरिएंट में इसके जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

फोन्स के फीचर्स

बता दें कि Vivo X100 Series के दोनों फोन्स में 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2800 × 1260 और रिफ्रेश रेट 120HZ है। स्मार्टफोन्स HDR10+ सपोर्ट के साथ आते हैं। स्मार्टफोन्स में MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर दिया गया है।

इसके अलावा, स्मार्टफोन्स में 16GB तक RAM मिलती है। फोन्स को तीन स्टोरेज वेरिएंट 256GB, 512GB और 1TB में लाया गया है। ये OriginOS 4.0 पर रन करते हैं।

दोनों फोन्स में बैटरी और कैमरा सेटअप अलग देखने को मिलता है। Vivo X100 को 50MP Sony IMX920 प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 64MP टेलीफोटो लेंस लगा है। इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है।

TRENDING NOW

वहीं, प्रो मॉडल में 50MP का मेन, 50MP अल्ट्रा वाइड और 50MP टेलीफोटो लेंस मिलता है। यह 5400mAh बैटरी से लैस है। भारतीय और ग्लोबल वेरिएंट में भी ये कुछ फीचर्स मिल सकते हैं। हैंडसेट्स को कई बदलावों के साथ भी उतारा जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language