Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 12, 2025, 01:16 PM (IST)
Vivo ने लंबे अंतराल के बाद आखिरकार V-सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo V60 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को Vivo V50 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लाया गया है। इसमें स्मूथ फंक्शनिंग के लिए Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर और 256GB तक की स्टोरेज दी गई है। इसमें Android 15 पर काम करने वाला Funtouch OS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। इसके अलावा, 5जी हैंडसेट में कर्व्ड डिस्प्ले व 6500mAh की बैटरी दी गई है। और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर
वीवो वी60 5G में 6.77 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें प्रोटेक्शन के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन दिया गया है। सीमलेस वर्किंग के लिए हैंडसेट में क्वालकॉम की Snapdragon 7 Gen 4 चिप, 512GB स्टोरेज और 16GB तक रैम दी गई है। यह मोबाइल फोन Android 15 से लैस फनटच ओएस 15 पर काम करता है। और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए वीवो के इस मोबाइल फोन में 50MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 50MP का टेलीफोटो सेंसर मिलता है, जबकि फ्रंट में सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है। इसमें नाइट मोट, पोट्रेट और स्लो-मोशन जैसे कैमरा फीचर्स भी मिलते हैं।
इस स्मार्टफोन में 6500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस 5G फोन में वाई-फाई, डुअल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसी कनेक्टिविटी मिलती है।
कंपनी के मुताबिक, Vivo V60 5G फोन को चार स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इस डिवाइस के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये है। इसका 8GB+256GB और 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल 38,999 रुपये व 40,999 रुपये में मिल रहा है। इसके टॉप एंड वेरिएंट यानी 16GB + 512GB की कीमत 45,999 रुपये रखी गई है। इसकी प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है और सेल Flipkart पर 19 अगस्त दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।