
Vivo V27 Series को इस साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में पेश किया गया था। वीवो अब इस सीरीज के स्टैंडर्ड वर्जन का 4G वेरिएंट जल्द पेश कर सकता है। इस स्मार्टफोन के बारे में कई जानकारियां सामने आई हैं, जिनमें फोन के कलर स्पेसिफिकेशन, रेंडर्स, कैमरा आदि की डिटेल्स शामिल हैं। इस फोन का 4G वेरिएंट बजट प्राइस रेंज में आ सकता है, जिसमें ट्रेडिशनल वाटरड्रॉप नॉच, 50MP कैमरा, MediaTek Helio प्रोसेसर आदि शामिल हैं।
भारतीय टिप्स्टर ईशान और 91mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो का यह फोन इस महीने की आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। फोन के बारे में आधिकारिक जानकारी आने वाले कुछ दिनों में कंपनी टीज कर सकती है। इस स्मार्टफोन का रेंडर भी सामने आया है, जिसमें फोन के फ्रंट और बैक पैनल की डिजाइन लीक हुई है। यह फोन ग्रीन, बरगंडी और ब्लैक कलर ऑप्शन्स में पेश किया जा सकता है।
Vivo V27 4G में 6.64 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिल सकता है, जिसमें वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन दी जाएगी। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। फोन में 6GB/8GB RAM दिए जानें की संभावना है, जिसके साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। वीवो का यह फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है, जिनमें 50MP का मेन यानी प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन में एक डेप्थ या मैक्रो कैमरा मिलेगा।
लीक हुए रेंडर्स के मुताबिक, इसके फ्रंट पैनल में डिस्प्ले के नीचे का बेजल थोड़ा मोटा है और बैक में प्लास्टिक बॉडी मिलेगा। रियर पैनल में दो सर्कुलर रिंग दिए गए हैं। इसके अलावा फोन के बैक में LED फ्लैश दिया गया है। यह फोन 5000mAh बैटरी और USB Type C के साथ फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट कर सकता है। फोन में Android 13 पर बेस्ड FuntouchOS मिल सकता है। वीवो के इस अपकमिंग फोन के बारे में इसके अलावा अन्य कोई डिटेल सामने नहीं आई है। फोन की कीमत 20,000 रुपये से कम हो सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language