Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Sep 12, 2023, 04:07 PM (IST)
Image- (Vivo T2)
Vivo T2 Pro भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में Vivo T2 लॉन्च किया था। अब वीवो इंडिया ने सीरीज के प्रो मॉडल की लॉन्चिंग को कन्फर्म कर दिया है। कंपनी एक एक टीजर वीडियो शेयर कर फोन की लॉन्चिंग को ऑफिशियल टीज किया है। वीडियो में अपकमिंग स्मार्टफोन की झलक भी देखने को मिली है। लॉन्चिंग से पहले कई लीक रिपोर्ट्स में फोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी हो गया है। डिटेल के लिए आगे पढ़ते हैं। और पढें: 64MP कैमरा, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले Vivo T2 Pro 5G को मात्र 844 रुपये में लाएं घर, जानें क्या है Offer
Vivo India के अपने ऑफिशियल X (Twitter) अकाउंट से टीजर वीडियो शेयर कर Vivo T2 Pro 5G की भारत लॉन्चिंग को कन्फर्म किया है। और पढें: 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 8GB RAM वाले Vivo T2 Pro 5G पर हजारों का Discount, Flipkart का ऑफर
टीजर वीडियो के अनुसार, वीवो अपने इस प्रो मॉडल को कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लाया जाएगा। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए स्क्रीन पर छोट होल दिया गया है। राइट साइड में आवाज कम और ज्यादा करने के लिे फिजिकल बटन मिल रहा है। उसके ठीक नीचे फोन को लॉक करने के लिए पावर बटन दिया गया है।
पावर बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद नहीं है। इसका मतलब है कि Vivo T2 Pro 5G को कंपनी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ला सकती है। फोन के आसपास का फ्रैम मैटल का बना हुआ लग रहा है।
#GetSetTurbo and ace it like a pro with the all-new #vivoT2Pro5G. #ComingSoon #WeGotThisBro pic.twitter.com/lqqJpX17R2
— vivo India (@Vivo_India) September 12, 2023
डिजाइन के अलावा टीजर में यह कन्फर्म हो गया है कि स्मार्टफोन की सेल लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर कराई जाएगी।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्मार्टफोन में 3D कर्व्ड Full HD+ डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 1200Hz हो सकता है। डिस्प्ले साइज अभी रिवील नहीं हुआ है। फोटोग्राफी के लिए वीवो के इस 5G फोन में कंपनी 64MP का मेन कैमरा दे सकती है। यह optical image stabilization (OIS) सपोर्ट के साथ आ सकता है।
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो फोन 7.4mm मोटा होगा। दावा किया जा रहा है कि यह फोन बहुत हल्का है। स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, अभी अन्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, कंपनी जल्द फोन की लॉन्चिंग और फीचर्स रिवील कर सकती है।