comscore

Vivo S50 Series के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक, अगले साल देगा दस्तक!

Vivo S50 Series को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इस बीच लाइनअप में आने वाले Vivo S50 और S50 Pro mini के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 28, 2025, 01:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo ने इस साल Vivo S30 सीरीज को पेश किया था। इस लाइनअप में Vivo S30 और Vivo S30 Pro mini को शामिल किया गया है। अब खबर है कि कंपनी इस सीरीज के अपग्रेडेड वर्जन यानी Vivo S50 सीरीज को लाने में लग गई है। इसके तहत Vivo S50 और Vivo S50 Pro mini को उतारा जा सकता है। इन दोनों अपकमिंग हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। आइए यहां जानते हैं विस्तार से… news और पढें: 6500mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले Vivo फोन को 654 रुपये में लाएं घर, Amazon का Offer

Vivo S50 Series Specification (Expected)

जीएसएम एरिना ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि Vivo S40 स्किप कर Vivo S50 Series लाने की योजना बना रही है। इस सीरीज के में Vivo S50 और S50 Pro mini देखने को मिल सकता है। फीचर्स की बात करें, तो वीवो एक्स 50 प्रो मिनी में 6.31 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है, जबकि एस 50 में 6.59 इंच की स्क्रीन दी जाने की संभावना है। इनका रेजलूशन 1.5के और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। news और पढें: Rs 30,000 से कम के 8 बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन, आपके लिए रहेंगे बेस्ट

कैमरा

वीवो एस 50 को मेटल फ्रेम दिया जा सकता है। इसमें फोटो क्लिक करने के लिए फ्लैगशिप लेवल का टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। हालांकि, Vivo S50 Pro mini के कैमरे से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है। पिछली लीक्स की मानें, तो अपकमिंग फोन्स में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इनमें Android 16 मिलने की उम्मीद है।

अन्य स्पेक्स

वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन्स में सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया जाएगा। इनमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।

Vivo S30 की डिटेल

Vivo S30 में 6.67 इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 2800×1260 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर और Adreno 722 GPU दिया गया है। इसकी स्टोरेज 512 जीबी तक है। इसमें 16 जीबी तक रैम मिलती है।

वीवो का यह स्मार्टफोन Android 15 बेस्ड OriginOS 5 पर काम करता है। फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50MP का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा मिलता है।