
TECNO Spark 30C 5G भारत में लॉन्च हो गया है। इस हैंडसेट को बजट रेंज में उतारा गया है। टॉप स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो मोबाइल फोन में एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में AI कैमरा और MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट मिलती है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ फास्ट चार्जिंग से लैस 5000mAh की बैटरी दी गई है। आइये, यहां जानते हैं टेक्नो के नए स्मार्टफोन के फीचर और कीमत के बारे में…
टेक्नो स्पार्क 30सी 5जी में 6.67 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसका रेजलूशन 1612 x 720 पिक्सल है। इस फोन में Arm Mali-G57 MC2 GPU के साथ MediaTek Dimensity 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है। साथ ही, 4GB रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 14 बेस्ड HiOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 48MP का प्राइमरी लेंस और दूसरा AI लेंस मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 8MP का कैमरा मिलता है। इसमें डुअल LED फ्लैश लाइट भी दी गई है।
TECNO Spark 30C में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G SA/NSA, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), Bluetooth 5.1, GPS, USB Type-C और NFC दिया गया है।
टेक्नो स्पार्क 30सी 5जी में फेस अनलॉक, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर और Dolby Atmos जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन की डायमेंशन 165 x 77 x 8mm और वजन 189 ग्राम है।
स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो का यह स्मार्टफोन Midnight Shadow, Aurora Cloud और Azure Sky कलर ऑप्शन में आया है। यह बिक्री के लिए 4GB+64GB और 4GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन में अवेलेबल है, जिनकी कीमत 9,999 रुपये और 10,499 रुपये है। इस पर 1000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस हैंडसेट को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language