
Samsung Galaxy Unpacked इवेंट जल्द होने वाला है। इसमें कंपनी अपने नए फोल्डेबल फोन से पर्दा उठाएगी। कंपनी ने अभी इवेंट की डेट कन्फर्म नहीं की है। हालांकि, लीक रिपोर्ट के अनुसार, Seoul Unpacked event का आयोजन अगले महीने की 26 तारीख, यानी 26 जुलाई को किया जाएगा। इवेंट में कंपनी दो फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 लॉन्च करेगी।
कुछ समय पहले इस सीरीज के प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 5 के ऑफिशियल प्रेस रेंडर सामने आए थे। अब Galaxy Z Filp 5 के प्रेस रेंडर्स लीक हुए हैं। इससे फोन के डिजाइन का खुलासा हो गया है। आइए, डिटेल के लिए नीचे पढ़ते हैं।
Samsung Galaxy Z Flip 5 के ऑफिशियल प्रेस रेंडर से फोन का डिजाइन सामने आ गया है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, बाहर की ओर इस फोन के डिजाइन में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। फोटोज के अनुसार, फोन के बैक साइड में बड़ा कलर डिस्प्ले मिल रहा है।
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें 3.4 इंच का कवर डिस्प्ले दिया गया है। यह Oppo Find N2 Flip में मिलने वाले 3.26 इंच के डिस्प्ले से बड़ा है। सैमसंग ने डिस्प्ले को थोड़ा आर्क किया है, जिससे डुअल-कैमरा सेटअप के लिए जगह बन रही है। बड़े डिस्प्ले के कारण कैमरा सेंसर और LED फ्लैश के लेआउट में बदलाव आया है, जो अब एक दूसरे के बगल में एक लाइन में दिए गए हैं।
फोटो में कवर डिस्प्ले का यूज भी दिया गया है। आप रियर कैमरे के जरिए हाई-क्वालिटी वाली फोटोज क्लिक करने के लिए कवर स्क्रीन को व्यूफाइंडर के रूप में यूज कर सकते हैं। साथ ही, आउटर डिस्प्ले का यूज म्यूजिक प्लेबैक को कंट्रोल करने के लिए किया जा सकता है।
हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Google ऐप्स को बड़े कवर डिस्प्ले के लिए ऑप्टिमाइज किया जा रहा है। सैमसंग अगले महीने होने वाले अनपैक्ड इवेंट में और भी कई बड़े बदलावों की घोषणा करेगा।
प्रेस रेंडर के अलावा, सैमसंग के अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा हो गया है। इसमें 6.7 इंच का Full HD+ डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें पंच होल कट आउट दिया जाएगा। इसके अलावा, डिवाइस 3.4 इंच के आउट स्क्रीन से लैस होगा। स्मार्टफोन में कंपनी Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दे सकती है।
इस फोन में 8GB तक RAM के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। हैंडसेट के 3700mAh बैटरी से लैस होने की उम्मीद है। इसमें 12MP का मेन और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन 12MP के कैमरे से लैस होगा। फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। यह Android 13 पर बेस्ड One UI 5.1 पर कम करेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language