comscore

Samsung Galaxy S26 Series हुई FCC Database में लिस्ट, मिल सकती है सैटेलाइट कॉलिंग की सुविधा

Samsung Galaxy S26 Series लॉन्च से पहले ही FCC डेटाबेस में लिस्ट हो गई है, जिससे सैटेलाइट कॉलिंग जैसे एडवांस फीचर्स के संकेत मिले हैं। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jan 28, 2026, 05:41 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung की अगली फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Galaxy S26 के लॉन्च को लेकर हर दिन नए लीक सामने आ रहे हैं। अब यह सीरीज अमेरिकी Federal Communications Commission (FCC) डेटाबेस में लिस्ट हो गई है। FCC में लिस्टिंग से पता चला है कि Galaxy S26, Galaxy S26+ और Galaxy S26 Ultra में नए कनेक्टिविटी फीचर्स मिल सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ये स्मार्टफोन Bluetooth LE, Wi-Fi 7 और सैटेलाइट कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेंगे। इससे यह साफ होता है कि सैमसंग इस बार अपने यूजर्स को ऐसे फीचर्स दे रहा है, जो पुराने मोबाइल नेटवर्क कवरेज के बिना भी कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा देंगे। news और पढें: Samsung Galaxy S26 Series की लॉन्च डेट लीक, Community Forum की रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा

Galaxy S26 सीरीज में कौन सा प्रोसेसर और नेटवर्क सपोर्ट होगा?

FCC लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि तीनों मॉडल 2G, 3G, 4G LTE और 5G NR नेटवर्क को सपोर्ट करेंगे, जिसमें Sub-6GHz और mmWave दोनों बैंड शामिल हैं। इसके अलावा, सभी फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 for Galaxy प्रोसेसर होने की उम्मीद है। रिपोर्ट में यह भी संकेत मिला है कि Galaxy S26 सीरीज NFC, Ultra-Wideband (UWB) और वायरलेस चार्जिंग (WPT) को सपोर्ट करेगी। यह फीचर्स यूजर्स को स्मार्ट और कनेक्टेड अनुभव देने के लिए खास हैं। news और पढें: Samsung Galaxy S26 Ultra आ सकते हैं 6 नए कलर्स, लीक में हुआ बड़ा खुलासा

क्या Galaxy S26 में सैटेलाइट कॉलिंग का फीचर मिलेगा?

FCC लिस्टिंग में बताया गया है कि Galaxy S26, S26+ और S26 Ultra में Supplemental Coverage from Space (SCS) और Non-Terrestrial Networks (NTN) का सपोर्ट होगा। इसका मतलब है कि ये फोन स्काईलो (Skylo) के जरिए सीमित क्षेत्रों में सैटेलाइट कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा दे सकते हैं। हालांकि यह फीचर सभी देशों में नहीं मिलेगा। यूजर्स को इस सुविधा का फायदा कुछ चुनिंदा स्थानों पर ही मिलेगा। news और पढें: Samsung Galaxy S26 Series की लीक में हुआ बड़ा खुलासा, लॉन्च से लेकर सेल की जानकारी आई सामने

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

Galaxy S26 सीरीज कब लॉन्च होगी?

लॉन्च की बात करें तो Samsung Galaxy S26 सीरीज के 25 फरवरी को Galaxy Unpacked इवेंट में पेश होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फोन मार्च से खरीद के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। डिजाइन की बात करें तो Ultra मॉडल में 6.9-inch M14 QHD+ CoE Dynamic AMOLED स्क्रीन होगी और यह छह कलर्स में आएगा। Galaxy S26 प्लस में 6.7-inch QHD डिस्प्ले और बेसिक वेरिएंट में 6.3-inch स्क्रीन की उम्मीद है। नए मॉडल्स में बिल्ट-इन मैग्नेट और प्रीमियम डिजाइन होंगे, जो यूजर्स को एक शानदार अनुभव देंगे।