
Samsung कंपनी जल्द ही Samsung Galaxy S23 सीरीज के तहत नया डिवाइस लॉन्च कर सकती है। यह डिवाइस Samsung Galaxy S23 FE 5G हो सकता है, जो कि पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है। लीक रिपोर्ट्स में जानकारी मिल चुकी है कि सैमसंग कंपनी Galaxy S21 सीरीज के बाद अपना फैन एडिशन वेरिएंट एस23 सीरीज के तहत लेकर आ सकती है। इन सभी खबरों की बीच अपकमिंग स्मार्टफोन BIS सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है। बीआईएस लिस्टिंग के जरिए फोन के भारत लॉन्च के संकेत मिले हैं। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
Mysmartprice की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Samsung Galaxy S23 FE फोन मॉडल नंबर SM-S711B/DS के साथ BIS सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। बीआईएस लिस्टिंग से संकेत मिलते हैं कि यह फोन भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इस लिस्टिंग के जरिए फोन के मॉडल नंबर के अलावा, अन्य किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।
जैसे कि हमने बताया यह फोन पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बना हुआ है। लीक्स के जरिए फोन के कुछ फीचर्स की जानकारी सामने आ गई है।
लीक फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी फोन हाल ही में गीकबेंच पर स्पॉट हुआ था। गीकबेंच लिस्टिंग की मानें, तो यह फोन Exynos 2200 प्रोसेसर से लैस होगा। हालांकि, कुछ जगहों पर इसे Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ भी पेश किया जा सकता है। इसके साथ फोन में 8GB RAM दी जा सकती है। स्टोरेज के मामले में फोन 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ दस्तक दे सकता है।
साथ ही फोन Android 13 बेस्ड OneUI पर काम कर सकता है। फोटोग्राफी एक्सपीरियंस की बात करें, तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद हो सकता है। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 8MP का तीसरा कैमरा दिया जा सकता है।
वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग फोन में 12MP का कैमरा आ सकता है। फोन की बैटरी 4,500mAh की हो सकती है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग स्पीड दी जा सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language