
Samsung दो नए स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। इन दोनों स्मार्टफोन्स में एक हैंडसेट गैलेक्सी एम सीरीज का और एक एफ सीरीज होगा। हाल ही में Samsung Galaxy M56 5G और Galaxy F56 5G स्मार्टफोन को भारत की BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन्स के सपोर्ट पेज भी लाइव कर दिए गए हैं। अभी तक कंपनी ने इनकी लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, सर्टिफिकेशन और सपोर्ट पेज इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि स्मार्टफोन्स को जल्द लॉन्च किया जाएगा। आइये, डिटेल में जानते हैं।
Techlook पब्लिकेशन ने सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर SM-M566B/DS और SM-E566B/DS मॉडल नंबर वाले डिवाइस के सपोर्ट पेज स्पॉट किए हैं। रिपोर्ट में बताय गया है कि ये स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy M56 5G और Galaxy F56 5G होंगे। इसका कारण यह है कि Galaxy M55 5G का मॉडल नंबर SM-M556B/DS और Galaxy F55 5G का मॉडल SM-E556B/DS है। इसमें दिए गए 56 और 56 डिटिज डिवाइस के मॉडल नंबर को दिखा रहे हैं।
इसी प्रकार स्पॉट किए गया मॉडल नंबर SM-E566B/DS कंपनी के अपकमिंग फोन Galaxy M56 5G और SM-M566B/DS मॉडल नंबर Galaxy F56 5G का है। इतना ही नहीं, बता दें कि Galaxy M56 5G को SM-M566B/DS मॉडल नंबर के साथ कंपनी की बग्लाडेश की वेबसाइट पर भी देखा गया है।
मॉडल नंबर में दिए गए DS का मतलब है कि स्मार्टफोन्स डुअल सिम सपोर्ट के साथ आएंगे। इन दोनों स्मार्टफोन्स को BIS पर भी स्पॉट किया गया है। हालांकि, लिस्टिंग में फोन्स की कोई डिटेल सामने नहीं आई है।
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, ये दोनों फोन्स काफी हद तक Samsung Galaxy M55 और Galaxy F55 के जैसे होंगे। हालांकि, फीचर्स में काफी अपग्रेड किया जाएगा। इसके अलावा, अभी स्मार्टफोन की बैटरी, प्रोसेसर, कैमरा और साइज आदि की डिटेल भी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि स्मार्टफोन्स को जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा और कंपनी इनसे संबंधित अन्य डिटेल जल्द शेयर करेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language