
Samsung Galaxy M Series में एक नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M34 5G लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने कुछ समय पहले ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon दोनों पर इसका पेज लाइव कर दिया था। अब सैमसंग ने इसकी लॉन्च डेट भी अनाउंस कर दी है। अगले महीने के पहले हफ्ते में स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने अपकमिंग स्मार्टफोन के कई फीचर्स जैसे कैमरा, बैटरी और डिस्प्ले डिटेल कन्फर्म कर दी है। आइये, फोन के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Samsung Galaxy M34 5G को 7 जुलाई, 2023 को लॉन्च दिया जाएगा। फोन की बिक्री अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर की जाएगी। कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कीमत तो ऑफिशियल लॉन्च के समय 7 जुलाई को ही पता चलेगी।
फीचर्स की बात करें तो कंपनी के इस अपकमिंग फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला Super AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि फोन में 50MP (OIS) का मेन कैमरा दिया जाएगा। फोन लो लाइट में भी बेहतरीन फोटो क्लिक करने की सुविधा देगा। इसके अलावा, फोन फन मोड जैसे कैमरा फीचर्स से लैस है।
स्मार्टफोन को पावर देने के लिए Samsung के इस अपकमिंग 5G फोन में 6000mAh की तगड़ी बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज होने पर दो दिन तक की बैटरी लाइफ ऑफर करेगा। अमेजन लिस्टिंग में फोन कई कलर ऑप्शन में दिखा रहा है।
लीक रिपोर्ट के अनुसार, फोन में 6.6 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होने की उम्मीद है।
इसमें 8MP का दूसरा और 5MP का तीसरा सेंसर मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया जा सकता है।
फोन को FCC डेटाबेस में SM-M346B/DS मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। इसमें डुअल सिम सपोर्ट के साथ-साथ Wi-Fi 802.11 /b/g/n/ac, NFC और ब्लूटूथ का सपोर्ट मिल सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language