Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 11, 2025, 12:54 PM (IST)
Samsung Galaxy F17 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट फोन है। फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग के फोन में Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Exynos 1330 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ आपको 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धत और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Samsung Galaxy Tab S11 और Galaxy Tab S11 Ultra की भारतीय कीमत अनाउंस, FREE गिफ्ट भी मिलेगा
कंपनी ने Samsung Galaxy F17 5G फोन को तीन वेरिएंट्स में पेश किया है। फोन के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 15,499 रुपये है। वहीं, 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 16999 रुपये है। फोन की सेल Flipkart पर आज से शुरू हो रही है। साथ ही HDFC बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। और पढें: 50MP कैमरा, 4900mAh बैटरी और Android 16 के साथ Samsung Galaxy S25 FE लॉन्च, तस्वीरों में देखें पहली झलक
स्पेक्स की बात करें, तो Samsung Galaxy F17 5G में Samsung Galaxy F17 5G डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, यह फोन Exynos 1330 प्रोसेसर से लैस है। फोन में कंपनी ने 4GB, 6GB और 8GB RAM के ऑप्शन मौजूद है। वहीं, फोन की स्टोरेज 128GB तक की है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मिलता है। इसके साथ सेटअप में अल्ट्रा-वाइड सेंसर और मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ आपको 25W फास्ट चार्जिंग मिलती है।
Samsung Galaxy F17 5G की सेल कब शुरू होगी?
सैमसंग गैलेक्सी एफ17 5जी की सेल आज से Flipkart पर शुरू हो रही है।