
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 17, 2024, 08:02 PM (IST)
Samsung Galaxy F05 फोन भारत में लॉन्च हो गया है। इससे पहले कंपनी ने भारतीय मार्केट में Samsung Galaxy M05 फोन लॉन्च किया था। यह कंपनी का नया बजट फोन है। फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग के इस फोन में आपको 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ फोन में 4GB RAM व 64GB स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। और पढें: क्या Samsung Galaxy S25 Edge के बाद नहीं आएगा S26 Edge? वजह आई सामने
कीमत की बात करें, तो Samsung Galaxy F05 को 7999 रुपये में लॉन्च किया है। यह दाम फोन के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट का है। इस फोन की सेल 20 सितंबर को Flipkart पर लाइव होगी। और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत
-6.7 इंच का LCD HD+ डिस्प्ले
-MediaTek Helio G85 प्रोसेसर
-50MP का प्राइमरी कैमरा
-5000mAh बैटरी
-25W फास्ट चार्जिंग
फीचर्स की बात करें, तो Samsung Galaxy F05 फोन में 6.7 इंच का LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz का है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही फोन Android 14 बेस्ड One UI 6.1 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। हालांकि, कंपनी ने फोन के बॉक्स में चार्जर नहीं दिया गया है। चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी चार्जर दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।