Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 10, 2025, 10:38 AM (IST)
और पढें: Samsung Galaxy Z TriFold की प्री-बुकिंग हुई शुरू, यहां जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Samsung ने इस वर्ष A-सीरीज के Galaxy A56 और Galaxy A36 को इंडियन मार्केट में उतारा था। अब कंपनी नए साल में Samsung Galaxy A57 5G, Galaxy A37 5G और Galaxy A07 5G को ग्लोबली लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस बीच तीनों अपमकिंग स्मार्टफोन के फीचर्स लीक हो गए हैं। इसके साथ अपकमिंग फोन्स की लॉन्चिंग भी रिवील हुई है। आइए नीचे जानते हैं विस्तार से… और पढें: 13000 रुपये से कम के धांसू स्मार्टफोन्स, बड़ी स्क्रीन के साथ मिलेगी जंबो बैटरी
टिप्सटर अभिषेक यादव का कहना है कि सैमसंग गैलेक्सी ए07 5जी को दिसंबर 2025 के अंत या फिर जनवरी 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इस अपमकिंग स्मार्टफोन की कीमत भी 8,999 रुपये के आसपास रखी जा सकती है। इसके आने से बजट रेंज में Xiaomi, Vivo और Oppo जैसी कंपनियों के फोन्स को जोरदार टक्कर मिलेगी। और पढें: Huawei-Samsung के बाद यह चीनी कंपनी ला रही ट्राई-फोल्ड फोन, जानें कब उठेगा पर्दा
मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो इस स्मार्टफोन को मार्च या अप्रैल 2026 में पेश किया जा सकता है। इस डिवाइस में Exynos 1480 चिपसेट मिल सकती है। इसके साथ Xclipse 530 जीपीयू भी दिया जा सकता है, जिससे डिवाइस बेहतर परफॉर्म करेगा।
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि गैलेक्सी ए57 को फरवरी में उतारा जा सकता है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए मोबाइल फोन में Samsung Xclipse 550 GPU के साथ Exynos 1680 प्रोसेसर मिल सकता है। इसके साथ डुअल सिम कार्ड स्लॉट भी दिया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक तीनों स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
अक्टूबर में लॉन्च हुए Samsung Galaxy M17 5G की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD+ Infinity-U Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz और रेजलूशन 1080×2340 पिक्सल है। इस पर Gorilla Glass Victus लगा है। बेहतर वर्किंग के लिए फोन में Exynos 1330 चिपसेट, 50MP का मेन लेंस, 5MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। इसके साथ फ्रंट में 13MP का कैमरा मिलता है।
इस स्मार्टफोन की बैटरी 5000mAh की है। इसको 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।