
Samsung ने Galaxy A Series के दो स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च किया है। ये दोनों स्मार्टफोन पिछले साल आए Galaxy A33 और Galaxy A53 का अपग्रेडेड मॉडल हैं। Samsung ने इस साल लॉन्च हुए Galaxy A Series के इन दोनों डिवाइसेज के डिजाइन से लेकर फीचर तक में बड़े बदलाव किए हैं। पिछले साल लॉन्च हुआ Galaxy A53 5G दक्षिण कोरियाई कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले मिड बजट स्मार्टफोन में से एक है। ऐसे में इस साल आए Galaxy A54 5G में ब्रांड ने क्या बदलाव किए हैं। आइए, जानते हैं…
Samsung Galaxy A53 5G में 6.5 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। सैमसंग ने Galaxy A54 5G के डिस्प्ले में अपग्रेड किया है। यह फोन 6.4 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। दोनों फोन के डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन दिया गया है और ये इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को सपोर्ट करते हैं।
Samsung Galaxy A53 5G में Exynos 1280 5G प्रोसेसर मिलता है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। वहीं, Galaxy A54 5G में Exynos 1380 SoC के साथ 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। ये दोनों स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं। दोनों ही डिवाइसेज Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।
Samsung Galaxy A53 5G के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है। सैमसंग का यह फोन 64MP प्राइमरी, 12MP अल्ट्रा वाइड, 5MP मैक्रो और 5MP डेप्थ सेंसर के साथ आता है। वहीं, Galaxy A54 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसके साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड और 5MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा। दोनों ही डिवाइसेज 32MP सेल्फी कैमरे के साथ आते हैं।
Samsung Galaxy A53 5G के शुरुआती 6GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है। इसके 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 33,499 रुपये है। वहीं, Samsung Galaxy A54 5G के शुरुआती 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये है। वहीं, इसके टॉप 8GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन Awesome Lime, Awesome Graphite और Awesome Violet कलर ऑप्शन में आता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language