comscore

Samsung Galaxy A34, Galaxy A54 की डिजाइन लीक, जल्द होंगे लॉन्च

Samsung Galaxy A सीरीज के अपकमिंग स्मार्टफोन को अगले सप्ताह 18 जनवरी को लॉन्च किए जा सकते हैं। सैमसंग के इस सीरीज में तीन फोन Galaxy A14, Galaxy A34 और Galaxy A54 लॉन्च किए जाएंगे।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Jan 12, 2023, 03:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy A34, Galaxy A54 स्मार्टफोन को अगले सप्ताह लॉन्च किया जाएगा। इन दोनों फोन के रेंडर्स हाल ही में लीक हुए हैं। इन दोनों फोन का लुक और डिजाइन पिछले साल हुए Galaxy A सीरीज के फोन की तरह ही है। फोन में पंच-होल डिजाइन वाला डिस्प्ले मिलेगा। इन दोनों फोन को कुछ दिन पहले सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया था। फोन के प्रोसेसर और कैमरा में अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं। आइए, जानते हैं सैमसंग के इन दोनों अपकमिंग फोन के बारे में… news और पढें: 48MP कैमरा, 256GB स्टोरेज और 5000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy A34 पर भारी छूट, लपक लें Croma ऑफर

सैमसंग के इन दोनों फोन के रेंडर्स Evan Blass ने शेयर किए हैं। हालांकि, Galaxy A सीरीज के इन दोनों डिवाइसेज के बारे में ज्यादा डिटेल्स अभी सामने नहीं आए हैं। लीक हुए रेंडर में Galaxy A34 में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाला डिस्प्ले मिलेगा। वहीं, Galaxy A54 5G में पंच-होल डिजाइन देखने को मिलेगा। इन दोनों फोन के बैक पैनल का डिजाइन एक जैसा देखने को मिलेगा। news और पढें: 48MP कैमरा और 256GB स्टोरेज वाले Samsung Galaxy A34 5G पर 3 हजार की छूट, यहां से खरीदने पर होगा फायदा

फीचर्स

Samsung Galaxy A34 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.4 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले पैनल मिल सकता है। फोन में MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर मिल सकता है। इस स्मार्टफोन को 4GB/6GB RAM और 128GB तक स्टोरेज फीचर मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 48MP का मेन कैमरा मिलेगा। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जाएगा। फोन में तीसरा कैमरा 5MP का मिलेगा।

Samsung Galaxy A54 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। यह फोन इन-हाउस Exynos 1080 चिपसेट के साथ आएगा। फोन में 8GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट दिया जा सकता है। यह 5,000mAh बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आ सकता है। इसके बैक में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का प्राइमरी, 12MP का सेकेंडरी और 5MP का मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिल सकता है।