comscore

Samsung Galaxy A15 5G फोन 25W फास्ट चार्जिंग के साथ जल्द होगा लॉन्च, गीकबेंच पर स्पॉट हुआ फोन

Samsung Galaxy A15 5G फोन के कई फीचर्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। वहीं, अब इस फोन का इंडिया वेरिएंट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। यहां जानें फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Nov 16, 2023, 03:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy A15 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च
  • फोन मॉडल नंबर SM-A156E के साथ गीकबेंच पर हुआ स्पॉट
  • फोन के कई फीचर्स ऑनलाइन हो चुके हैं लीक
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy A15 5G फोन कंपनी का अपकमिंग बजट फोन होगा। यह फोन पिछले कुछ समय से लीक्स का हिस्सा बना हुआ है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि सैमसंग का यह फोन गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। लीक फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग का यह फोन 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ दस्तक दे सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का होगा। इसके अलावा, फोन Mediatek Dimensity 6100+ प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी। वहीं, इसके साथ कंपीन 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे सकती है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग वाले Samsung फोन को मात्र 751 रुपये में घर लाने का मौका, Amazon का Offer

Mysmartprice की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Samsung Galaxy A15 5G फोन का भारतीय मॉडल गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। गीकबेंच पर यह फोन मॉडल नंबर SM-A156E के साथ लिस्ट है। रिपोर्ट की मानें, तो गीकबेंच पर फोन का सिंगल कोर स्कोर 699 है, जबकि मल्टी-कोर स्कोर 1877 है। लिस्टिंग के मुताबिक, फोन के 2 कोर 20GHz क्लॉक स्पीड के साथ आएंगे, जबकि 6 कोर की स्पीड 2.0GHz की होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि यह फोन MediaTek Dimensity 6100 Plus प्रोसेसर से लैस है। news और पढें: Best Smartphones under 15000: गेमर्स के लिए बेस्ट रहेंगे ये बजट फोन, गेम खेलने में आएगा बहुत मजा

माना जा रहा है कि कंपनी Samsung Galaxy A15 5G फोन को आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च कर सकती है। जैसे कि नाम से समझ आथा है कि यह फोन मई महीने में लॉन्च हुए Samsung Galaxy A14 5G का सक्सेसर होगा। इसके अलावा, कंपनी इस फोन का एक 4G वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है।

Samsung Galaxy A15 5G के लीक फीचर्स

Samsung Galaxy A15 5G फोन के कई फीचर्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। लीक की मानें, तो इस फोन में कंपनी 6.5 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दे सकती है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का होगा। इसके अलावा, फोन Mediatek Dimensity 6100+ प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का अल्ट्रावाइड सेंर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP कैमरा दिया जा सकता है।

फोन की बैटरी 5000mAh की हो सकती है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। Samsung Galaxy A15 5G फोन की लॉन्च डेट से जुड़ी कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।