Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 26, 2024, 10:39 AM (IST)
Redmi Note 13 Turbo स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डिटेल से पहले उसके खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। Redmi Note 13 Series के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को बाल में मॉडल नंबर के साथ सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। सीरीज के तहत अभी तक Redmi Note 13 5G, Note 13 Pro 5G, Redmi Note 13 Pro+ 5G, Redmi Note 13R, और Redmi Note 13R Pro स्मार्टफोन आते हैं। लिस्टिंग में स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी हो गया है। इससे पहले आई लीक रिपोर्ट में भी फोन के कई फीचर्स सामने आ गए थे। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Best 200MP Camara Smartphones: 200MP कैमरा वाले तगड़े स्मार्टफोन, कीमत 30,000 रुपये से कम
MySmartPrice की लेटेस्ट रिपोर्ट की अनुसार, Redmi Note 13 Turbo स्मार्टफोन को 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग की मानें तो स्मार्टफोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा अभी फोन के अन्य कोई फीचर्स सामने नहीं आए हैं। हालांकि, लिस्टिंग से समझ आ रहा कि फोन को जल्द लॉन्च किया जाएगा। और पढें: Xiaomi ला रहा 100W फास्ट चार्जिंग वाला धांसू फोन, यहां हुआ लिस्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Redmi Note 13 Turbo स्मार्टफोन Redmi Note 12 Turbo के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जाएगा, जिसे केवल चीन में पेश किया गया था और ग्लोबल मार्केट में POCO F5 नाम से लाया जाएगा। इस बार भी ऐसा ही होगा फोन को POCO F6 ग्लोबल नाम से मार्केट से लाया जाएगा। और पढें: Best Tablets Under 30000: लैपटॉप की कमी पूरी करेंगे ये धाकड़ टैब, दाम 30 हजार से कम
टिप्स्टर Digital Chat Station की लीक के मुताबिक, स्मार्टफोन हाल में लॉन्च हुए Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आएंगे। हैंडसेट में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका पिक्सल रेजलूशन 1.5k और रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Xiaomi’s HyperOS skin पर रन करता है।
बता दें कि मार्च, 2023 में Note 12 Turbo को Snapdragon 7+ Gen 2 चिपसेट के साथ लाया गया था।
अभी Redmi Note 13 Turbo की अन्य जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि कंपनी आगे आने वाले समय में फोन की लॉन्चिंग और स्पेसिफिकेशन आदि की घोषणा करेगी। कुछ रिपोर्ट्स की मानें को इस अपकमिंग फोन को अप्रैल या फिर मई में लॉन्च किया जा सकता है।