26 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Redmi Note 13 सीरीज के स्मार्टफोन दमदार फीचर के साथ लेंगे एंट्री, टीना पर हुए लिस्ट

Redmi Note 13 सीरीज अपनी लॉन्चिंग को लेकर खबरों में बनी हुई है। इस ही बीच रेडमी नोट 13 प्रो और नोट 13 प्रो प्लस को सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है, जिससे इनके फीचर के पता चला है।

Published By: Ajay Verma

Published: Aug 25, 2023, 08:43 PM IST

main pic (32)

Story Highlights

  • Redmi Note 13 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है।
  • सीरीज के Redmi Note 13 Pro और Note 13 Pro plus को सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है।
  • लिस्टिंग से दोनों फोन्स के फीचर का पता चला है।

Xiaomi ने पिछले साल Redmi Note 12 सीरीज को लॉन्च किया था। अब कंपनी Redmi Note 13 लाइनअप को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस अपकमिंग सीरीज के तहत Redmi Note 13, Note 13 Pro और Note 13 Pro+ स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में उतारा जा सकता है। इस ही बीच टेक टिप्सटर Digital Chat Station रेडमी नोट 13 सीरीज के रेडमी नोट 13 प्रो और नोट 13 प्रो प्लस को TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया है। लिस्टिंग से दोनों स्मार्टफोन के संभावित फीचर का पता चला है। हालांकि, लिस्टिंग से अपकमिंग स्मार्टफोन्स की कीमत या फिर लॉन्चिंग से जुड़ी किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है।

माय स्मार्ट प्राइस ने अपनी रिपोर्ट में डिजिटल चैट स्टेशन का हवाला देते हुए बताया कि Redmi Note 13 Pro और Note 13 Pro+ टीना पर लिस्ट हैं। लिस्टिंग की मानें, तो दोनों डिवाइस का मॉडल नंबर क्रमश: 23090RA98C और 2312DRA50C है। दोनों में 5G कनेक्टिविटी मिलेगी।

ऐसे हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन

पिछली मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो शाओमी के Redmi Note 13 Pro और Note 13 Pro+ में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। इनमें MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, नोट 13 प्रो प्लस में 200MP का कैमरा दिया जा सकता है, जबकि नोट 13 प्रो में 108MP कैमरा मिलने की उम्मीद है।

अब बैटरी पर आएं, तो रेडमी नोट 13 प्रो में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5160mAh की बैटरी दी जा सकती है। वहीं, रेडमी नोट 13 प्रो प्लस में 5000mAh की बैटरी मिलने की संभावना है, जिसे 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

कब लॉन्च होगी Redmi Note 13 सीरीज

शाओमी ने अभी तक Redmi Note 13 सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, मगर पिछले दिनों आई लीक्स में कहा जा रहा है कि अपकमिंग सीरीज को सितंबर के अंत या फिर अक्टूबर की शुरुआत में पेश किया जा सकता है।

TRENDING NOW

इस महीने लॉन्च किया फोल्डेबल फोन

स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी ने इस महीने Xiaomi MIX Fold 3 को ग्लोबली लॉन्च किया था। इस फोन की शुरुआती कीमत CMB 8,999 लगभग 1,03,100 रुपये रखी गई है। मोबाइल में 8.02 इंच की E6 AMOLED LTPO स्क्रीन मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP कैमरा, Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट और 4800mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 67W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Tags

Xiaomi

Select Language