comscore

Redmi Note 13 Series 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Redmi Note 13 5G Series भारत में लॉन्च हो गई है। इसमें सीरीज के फोन्स में 200MP कैमरा के साथ कई शानदार फीचर्स मिल रहे हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 04, 2024, 01:16 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Redmi Note 13 5G Series में तीन स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं।
  • टॉप वेरिएंट 19 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।
  • बेस वेरिएंट में 108MP मेन कैमरा मिलता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Redmi Note 13 5G Series को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन Redmi Note 13 5G और Redmi Note 13 Pro+ 5G लाए गए हैं। दोनों स्मार्टफोन की बिक्री अलग-अलग ई-कॉमर्स वेबसाइट से की जाएगी। प्रो प्लस फोन को 120W Hypercharge सपोर्ट के साथ लाया गया है। वहीं, Redmi Note 13 में 108MP मेन कैमरा जैसे फीचर्स जदेखने को मिल रहे हैं। आइये, फोन्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: 12GB RAM Gaming Smartphones: 12GB RAM वाले धाकड़ गेमिंग स्मार्टफोन, कीमत 25000 से कम

Redmi Note 13 Series Price in India

Redmi Note 13 फोन की सेल दोपहर बजे से Amazon और Mi.com पर शुरू होगी। इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 16,999 रुपये, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 18,999 रुपये और 12GB + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 20,999 रुपये में लाया गया है। news और पढें: 512GB smartphones under 30000: 512GB स्टोरेज वाले तगड़े फोन, कीमत 30 हजार से कम

इसकी सेल 10 जनवरी से शुरू हो जाएगी। ICICI बैंक के कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्काउंट और 1000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है। news और पढें: 200MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग वाले Redmi Note 13 Pro+ 5G पर Discount, Flipkart की डील

Redmi Note 13 Pro को Coral Purple, Arctic White और Midnight Black कलर ऑप्शन में लाया गया है। 8GB + 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 23,999 रुपये में आया है। 8GB + 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 25,999 रुपये और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 27,999 रुपये में लॉन्च हुआ है।

इसकी सेल 10 जनवरी से शुरू हो जाएगी। इस पर 2000 रुपये का ऑफ और 2000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है।

Note 13 Pro+ को तीन कलर ऑप्शन Fusion Purple, Fusion Black और Fusion White में लाया गया है। 8GB + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। 12GB + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 31,999 रुपये और 12GB + 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 33,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

ICICI बैंक के कार्ड पर 2000 रुपये का डिस्काउंट और 2000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इसकी सेल 10 जनवरी से Flipkart पर शुरू हो जाएगी।

Redmi Note 13 5G Specs

Redmi Note 13 में 93.3 प्रतिशत स्क्रीम टू बॉडी और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्से दिया गया है। इसमें Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में 108MP का मेन कैमरा दिया गया है। फोन में मल्टी टास्किंग के लिए MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर मिल रहा है। डस्ट और वॉटर के लिए इसमें IP54 रेटिंग मिलती है। स्मार्टफोन 33W टर्बो चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी दी गई है।

प्रो प्लस फोन में मिलते हैं ये स्पेसिफिकेशन

Redmi Note 13 Pro+ 5G की बात करें तो इसमें 3D कर्व्ड 1.5K 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह 1800 nits पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट करता है।  फोन IP68 प्रोटेक्शन के साथ आता है। Corning Gorilla Victus प्रोटेक्शन के साथ आता है। डिवाइस इसमें 120W HyperCharge सपोर्ट वाली बैटरी मिलती है। फोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है। स्मार्टफोन 19 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए इसके बैक में 200MP का मेन कैमरा मिल रहा है। स्मार्टफोन MediaTek 7200 Ultra 5G प्रोसेसर से लैस है। फोन को NFC फीचर के साथ लाया गया है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है।

Redmi Note 13 Pro में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 5100mAh की बैटीर दी गई है। इसमे 200MP का मेन कैमरा मिल रहा है। इस फोन में भी 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1800 nits है। इसमें भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।