
Redmi A3x भारत में लॉन्च हो गया है। इस नए स्मार्टफोन की कीमत बजट रेंज में रखी गई है। इसको Halo डिजाइन दिया गया है। टॉप फीचर्स पर नजर डालें, तो मोबाइल फोन LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जिस पर Corning Gorilla Glass लगा है। फोटो खींचने के लिए स्मार्टफोन में दो कैमरे मिलते हैं। इसके अलावा, हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग से लैस 5000mAh की जंबो बैटरी दी गई है।
शाओमी का लेटेस्ट Redmi A3x Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस डिवाइस को 2 साल तक एंड्रॉइड और 3 साल तक सिक्योरिटी पैच मिलता रहेगा। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 6.71 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 1650×720 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 90Hz और पिक ब्राइटनेस 500 निट्स है। इस पर सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass लगा है।
इस स्मार्टफोन में स्मूथ फंक्शनिंग के लिए Unisoc T603 प्रोसेसर और 4GB तक रैम दी गई है। इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। सुरक्षा के लिहाज से हैंडसेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए Redmi A3x में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 8MP का प्राइमरी सेंसर और 4P का सेकेंडरी लेंस है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा मिलता है।
रेडमी के नए मोबाइल फोन की बैटरी 5000mAh की है। इसको 10W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में डुअल सिम, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें FM रेडियो भी है। इसका वजन 193 ग्राम और डायमेंशन 168.4 x 76.3 x 8.3 mm है।
यह मोबाइल फोन मूनलाइट व्हाइट, ऑरा ग्रीन, ऑलिव ग्रीन और वेगन लेदर कलर ऑप्शन में मौजूद है। इसके 3GB+64GB और 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश : 6999 रुपये व 7999 रुपये तय की गई है। इसे ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language