Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jan 06, 2025, 12:22 PM (IST)
Redmi 14c 5G स्मार्टफोन कई दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ लाया गया है। फोन में दमदार प्रोसेसर और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी दी गई है। फोन को कई कलर ऑप्शन और वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। Redmi 14C 5G को Redmi 13c 5G के सक्सेसर के तौर पर लाया गया है। स्मार्टफोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Vivo X200T फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, Flipkart पर होगी सेल
Redmi 14C 5G की बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart के जरिए की जाएगी। फोन के 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कंपनी ने 9,999 रुपये में लॉन्च किया है। इसके अलावा, 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले को 10,999 रुपये में लाया गया है। और पढें: OPPO K13x 5G केवल 601 रुपये महीने में होगा आपका, यहां मिल रही छप्परफाड़ डील
6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट को 11,999 रुपये में लाया गया है। स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन Stargaze Black, Stardust Purple और Starlight Blue में आता है। इसकी सेल 10 जनवरी, 2025 को दोपहर 12 बजे शुरू हो जाएगी।
फीचर्स की बात करें तो रेडमी के इस नए बजट रेंज 5G स्मार्टफोन में 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, इस हैंडसेट में 4nm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है।
Redmi 14C 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 5160mAh की बैटरी दी है, जो 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP AI कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन के साथ कंपनी 33W का चार्जर बॉक्स में दे रही है। वॉटर और डस्ट से सेफ्टी के लिए फोन IP52 रेटिंग के साथ पेश किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5mm के हेडफोन जैक मिल रहा है।
फोन Xiaomi Hyper OS पर रन करता है। इस स्मार्टफोन में 12GB तक RAM के साथ 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है। हैंडसेट को ग्लाश बैक डिजाइन के साथ लाया गया है। फोन में 6GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी मिल रहा है।