Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 27, 2024, 02:48 PM (IST)
Redmi 14C 5G की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट भी अनाउंस कर दी गई है। रिपोर्ट्स की मानें, तो यह 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा। इसमें लैग-फ्री वीडियो कॉलिंग, बेहतर गेमिंग और स्मूथ लाइव-स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलेगी। यह भारतीय बाजार में Vivo, OPPO और Realme जैसी कंपनियों के फोन्स को जोरदार टक्कर देगा। बता दें कि कंपनी ने इस साल सिंतबर में Redmi 14C के 4G वेरिएंट पेश किया था। और पढें: Redmi 14C 5G की पहली सेल आज, कम दाम में दमदार फीचर्स वाला फोन
स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi) के मुताबिक, Redmi 14C 5G को 6 जनवरी, 2025 के दिन लॉन्च किया जाएगा। इसकी बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart से की जाएगी। और पढें: 6GB RAM, 5160mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले Redmi 14C 5G का First Look, जानें सारी डिटेल
अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि रेडमी 14सी MediaTek प्रोसेसर के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें फोटो क्लिक करने के लिए 13MP का कैमरा दिया जाएगा, जबकि सेल्फी के लिए हैंडसेट में 5MP का कैमरा मिलेगा।
इस स्मार्टफोन में 5,160mAh की जंबो बैटरी दी जाएगी, जो 18W फास्ट चार्जिंग से लैस होगा। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।
कंपनी की तरफ से अभी तक रेडमी 14सी की कीमत को लेकर कोई सूचना नहीं दी गई है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि फोन की कीमत 10 से 15 हजार के बीच होगी। इसे कई कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जाएगा।
स्मार्टफोन के अलावा कंपनी भारत में अपने नए टैब Xiaomi Pad 7 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस टैबलेट की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी गई है। इसे 10 जनवरी, 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इसमें 11.2 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलेगा। टैब में Snapdragon 7+ Gen 3 चिप और 13MP का कैमरा दिया जाएगा।